अलीगढ़: जिले में मेडिकल स्टोर के नाम पर फर्जी क्लिनिक चलाई जा रही थी. इसे एसडीएम ने छापामार कार्रवाई कर सील कर दिया. वहीं, क्लिनिक में एक्सपायरी डेट की दवाइयां और इंजेक्शन भी बरामद किए गए हैं. स्वास्थ्य विभाग के साथ मिलकर एसडीएम ने छापेमारी की. मेडिकल स्टोर को सीज किया गया. यह घटना थाना इगलास क्षेत्र के गोरई इलाके की है.
दरअसल, जनता दर्शन के दौरान एसडीएम के पास शिकायत पहुंची थी कि कुछ दिनों पहले उनके भाई को डेंगू हुआ था और वह गोरई में स्थित प्रशांत क्लिनिक पर आए थे. इलाज के दौरान उनके भाई की मौत हो गई थी. पीड़ित शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया था कि जो व्यक्ति क्लिनिक चलाता है, उसके पास लाइसेंस नहीं है, वह बिना लाइसेंस के इलाज कर रहा है. इसके बाद मौके पर एसडीएम इग्लाश महिमा चौधरी जांच करने पहुंचीं.
इसे भी पढ़े-हॉस्पिटल पर स्वास्थ्य विभाग का छापा, आशाओं का महंगे उपहार ले जाते वीडियो हुआ था वायरल
एसडीएम इग्लाश महिमा चौधरी ने बताया कि इनके पास सिर्फ मेडिकल स्टोर चलाने का लाइसेंस है. इलाज करने का लाइसेंस नहीं है. वहीं, उनके मेडिकल स्टोर पर ऐसी एलोपैथिक दवाइयां मिली हैं, जो यह नहीं रख सकते. मेडिकल स्टोर को सीज कर दिया गया है. मेडिकल स्टोर से एविडेंस एकत्र किया गया है. इसकी जांच आख्या आगे भेजी जाएगी.
एडीएम ने बताया कि क्षेत्र में अवैध रूप से चलने वाली पैथोलॉजी लैब के बारे में जानकारी मिली है. इस क्रम में अवैध तरीके से संचालित पैथोलॉजी लैब को नोटिस भेजा जाएगा. उन्हें एक मौका देंगे कि वह अपने लीगल कागजात दिखाएं. यदि उनके पास लीगल दस्तावेज नहीं होगा तो उनको भी सील करने की कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने बताया कि अभी गोरई इलाके का मामला सामने आया है. वहीं, अन्य जगहों पर जाकर जांच करेंगे और जो कानून के खिलाफ क्लिनिक या नर्सिंग होम चला रहे हैं, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.