ETV Bharat / state

समाजवादी युवजन सभा के प्रदेश अध्यक्ष का बीजेपी पर हमला, ब्लाक प्रमुख चुनाव में हुई गुंडागर्दी - ब्लाक प्रमुख चुनाव

अलीगढ़ पहुंचे समाजवादी युवजन सभा के प्रदेश अध्यक्ष अरविंद गिरी ने बूथ स्तर तक नौजवानों से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने भारतीय जनता पार्टी पर निशाना भी साधा.

अलीगढ़
अलीगढ़
author img

By

Published : Jul 21, 2021, 6:04 AM IST

अलीगढ़ : यूपी विधानसभा चुनाव को देखते हुए समाजवादी पार्टी ने चुनावी तैयारियों को तेज कर दिया है. अलीगढ़ पहुंचे समाजवादी युवजन सभा के प्रदेश अध्यक्ष अरविंद गिरी ने कहा कि "हमारे संगठन का विस्तार एवं समीक्षा सप्ताह चल रहा है, जिसमें हमारे बूथ स्तर तक नौजवानों की क्या भूमिका रहेगी? बूथ कैसे मजबूत होगा? इसी को लेकर पूरे प्रदेश में यह कार्यक्रम चल रहा है. मंगलवार को अलीगढ़ में क्वार्सी स्थित पार्टी कार्यालय में अरविंद गिरी जिला और महानगर बूथ स्तर तक एक-एक नौजवान से बात कर रहे हैं.

अलीगढ़ पहुंचे समाजवादी युवजन सभा के प्रदेश अध्यक्ष अरविंद गिरी

उन्होंने कहा कि 2022 के चुनाव के लिए हमारा बूथ कैसे मजबूत हो? जिससे 2022 में अखिलेश यादव की सरकार बन सकें. इस दौरान उन्होंने भारतीय जनता पार्टी पर निशाना भी साधते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में बीजेपी के खिलाफ जन आक्रोश है. कोरोना के समय में बाप की गोद में बेटा, बेटे की गोद में बाप, तो किसी की मां ऑक्सीजन के लिए तड़प-तड़प कर जान गवां चुके हैं. प्रदेश सरकार व्यवथा करने में असलफल रही है. जिला पंचायत और ब्लाक प्रमुख के चुनाव में महिलाओं के साथ चीर हरण हुआ, गुंडागर्दी हुई, सत्ता का दुरुपयोग किया गया. इन सभी के चलते जनता में आक्रोश है.

इसे भी पढ़ें- योगी सरकार को इस बार प्रदेश से उखाड़ फेंकेगी जनता: सिद्धार्थ सिंह

युवजन सभा के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि "जनसंख्या नियंत्रण कानून या किसी अन्य कानून के विरोध में नहीं है, लेकिन सरकार को जनता के लिए काम करना चाहिए. अगर सरकार धर्म और पाकिस्तान की बात करेगी तो हम विकास की बात करेंगे. किसी भी भटकावे वाले मुद्दे पर नहीं जाएंगे. आरएसएस को लेकर उन्होंने कहा कि जो 2004 तक अपने कार्यालय पर तिरंगा नहीं लहराते थे. वह राष्ट्रवाद की बात कर रहे हैं. जो आजादी से पहले अंग्रेजों के लिए जासूसी का काम करते थे. वह राष्ट्रवाद की बात न करें." उन्होंने कहा कि हम बीजेपी के मुद्दों पर जाने वाले नहीं हैं. 2022 को चुनाव से पहले बूथ को मजबूत कर रहे हैं.

अलीगढ़ : यूपी विधानसभा चुनाव को देखते हुए समाजवादी पार्टी ने चुनावी तैयारियों को तेज कर दिया है. अलीगढ़ पहुंचे समाजवादी युवजन सभा के प्रदेश अध्यक्ष अरविंद गिरी ने कहा कि "हमारे संगठन का विस्तार एवं समीक्षा सप्ताह चल रहा है, जिसमें हमारे बूथ स्तर तक नौजवानों की क्या भूमिका रहेगी? बूथ कैसे मजबूत होगा? इसी को लेकर पूरे प्रदेश में यह कार्यक्रम चल रहा है. मंगलवार को अलीगढ़ में क्वार्सी स्थित पार्टी कार्यालय में अरविंद गिरी जिला और महानगर बूथ स्तर तक एक-एक नौजवान से बात कर रहे हैं.

अलीगढ़ पहुंचे समाजवादी युवजन सभा के प्रदेश अध्यक्ष अरविंद गिरी

उन्होंने कहा कि 2022 के चुनाव के लिए हमारा बूथ कैसे मजबूत हो? जिससे 2022 में अखिलेश यादव की सरकार बन सकें. इस दौरान उन्होंने भारतीय जनता पार्टी पर निशाना भी साधते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में बीजेपी के खिलाफ जन आक्रोश है. कोरोना के समय में बाप की गोद में बेटा, बेटे की गोद में बाप, तो किसी की मां ऑक्सीजन के लिए तड़प-तड़प कर जान गवां चुके हैं. प्रदेश सरकार व्यवथा करने में असलफल रही है. जिला पंचायत और ब्लाक प्रमुख के चुनाव में महिलाओं के साथ चीर हरण हुआ, गुंडागर्दी हुई, सत्ता का दुरुपयोग किया गया. इन सभी के चलते जनता में आक्रोश है.

इसे भी पढ़ें- योगी सरकार को इस बार प्रदेश से उखाड़ फेंकेगी जनता: सिद्धार्थ सिंह

युवजन सभा के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि "जनसंख्या नियंत्रण कानून या किसी अन्य कानून के विरोध में नहीं है, लेकिन सरकार को जनता के लिए काम करना चाहिए. अगर सरकार धर्म और पाकिस्तान की बात करेगी तो हम विकास की बात करेंगे. किसी भी भटकावे वाले मुद्दे पर नहीं जाएंगे. आरएसएस को लेकर उन्होंने कहा कि जो 2004 तक अपने कार्यालय पर तिरंगा नहीं लहराते थे. वह राष्ट्रवाद की बात कर रहे हैं. जो आजादी से पहले अंग्रेजों के लिए जासूसी का काम करते थे. वह राष्ट्रवाद की बात न करें." उन्होंने कहा कि हम बीजेपी के मुद्दों पर जाने वाले नहीं हैं. 2022 को चुनाव से पहले बूथ को मजबूत कर रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.