ETV Bharat / state

अलीगढ़: सपा कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट पहुंच किया प्रदर्शन, सौंपा ज्ञापन

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट के बाहर केंद्र और प्रदेश सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. कार्यकर्ताओं ने बेरोजगारी समेत कई अन्य मांगों को लेकर सरकार के विरोध में जमकर नारेबाजी की.

aligarh news
सपाइयों ने किया विरोध प्रदर्शन.
author img

By

Published : Sep 14, 2020, 2:29 PM IST

अलीगढ़: समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट के बाहर अनोखा प्रदर्शन किया. कार्यकर्ताओं ने खुद को जंजीरों में जकड़ कर प्रदेश सरकार से आजादी दिलाने की मांग की. कार्यकर्ताओं ने बेरोजगारी समेत कई अन्य मांगों को लेकर सरकार के विरोध में जमकर नारेबाजी की. पुलिस के रास्ते में रोकने के बावजूद प्रदर्शनकारी कलेक्ट्रेट के गेट तक पहुंचे. सपा कार्यकर्ताओं ने अपनी पांच सूत्रीय मांगों को लेकर महामहिम राज्यपाल के नाम एसीएम प्रथम अंजुम को ज्ञापन भी सौंपा.


सपा पूर्व महानगर अध्यक्ष अज्जू इशाक ने बताया कि समाजवादी पार्टी के युवजन सभा, यूथ बिग्रेड सभा, छात्र सभा, लोहिया वाहिनी जिला और महानगर संगठनों का पूरे प्रदेश में ज्ञापन देने का कार्यक्रम था. जिले भर में बेरोजगारी, किसानों की बदहाल हालत, निजीकरण, महंगाई को लेकर आंदोलन किया गया.

सपा कार्यकर्ता आदिति जुबेरी ने कहा कि यह प्रदर्शन बेरोजगारी, किसानों द्वारा आत्महत्या और निजीकरण को लेकर किया जा रहा है. किसान जंजीरों में जकड़ा हुआ है, इससे आजादी दिलाएं. कार्यकर्ताओं ने उत्तर प्रदेश सरकार बर्खास्त करने के लिए नारेबाजी भी की.

अलीगढ़: समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट के बाहर अनोखा प्रदर्शन किया. कार्यकर्ताओं ने खुद को जंजीरों में जकड़ कर प्रदेश सरकार से आजादी दिलाने की मांग की. कार्यकर्ताओं ने बेरोजगारी समेत कई अन्य मांगों को लेकर सरकार के विरोध में जमकर नारेबाजी की. पुलिस के रास्ते में रोकने के बावजूद प्रदर्शनकारी कलेक्ट्रेट के गेट तक पहुंचे. सपा कार्यकर्ताओं ने अपनी पांच सूत्रीय मांगों को लेकर महामहिम राज्यपाल के नाम एसीएम प्रथम अंजुम को ज्ञापन भी सौंपा.


सपा पूर्व महानगर अध्यक्ष अज्जू इशाक ने बताया कि समाजवादी पार्टी के युवजन सभा, यूथ बिग्रेड सभा, छात्र सभा, लोहिया वाहिनी जिला और महानगर संगठनों का पूरे प्रदेश में ज्ञापन देने का कार्यक्रम था. जिले भर में बेरोजगारी, किसानों की बदहाल हालत, निजीकरण, महंगाई को लेकर आंदोलन किया गया.

सपा कार्यकर्ता आदिति जुबेरी ने कहा कि यह प्रदर्शन बेरोजगारी, किसानों द्वारा आत्महत्या और निजीकरण को लेकर किया जा रहा है. किसान जंजीरों में जकड़ा हुआ है, इससे आजादी दिलाएं. कार्यकर्ताओं ने उत्तर प्रदेश सरकार बर्खास्त करने के लिए नारेबाजी भी की.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.