अलीगढ़ः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश के नोएडा में गुरुवार को जेवर एयरपोर्ट का शिलान्यास किया. इसे लेकर अलीगढ़ में समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के नेता व यूपी कार्यकारिणी सदस्य मोहसिन मेवाती ने मौजूदा सरकार पर चुटकी लेते हुए पोस्टर जारी किया है. सपा नेताओं ने पोस्टर लगाते हुए कहा कि 'शिलान्यास तो कर दिया, अब बेचोगे कब'.
सपा के उत्तर प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य मोहसिन मेवाती ने कहा कि जिस तरीके से भारतीय जनता पार्टी की सरकार olx का काम कर रही है तो उससे जानकारी लेना उनका लोकतांत्रिक अधिकार है. सपा नेता का कहना है कि आज देश के प्रधानमंत्री के द्वारा जेवर एयरपोर्ट का उद्घाटन किया गया लेकिन वह उनसे पूछना चाहते हैं आज देश के प्रधानमंत्री उद्घाटन कर रहे हैं तो बेचेंगे कब.
सपा नेता पर आरोप लगाते हुए कहा कि जिस तरीके से मौजूदा सरकार के द्वारा लगातार सरकारी संपत्ति को बेचने का काम किया जा रहा है तो कहीं न कहीं सरकार olx का काम कर रही है.
यही कारण है कि आज पोस्टर जारी करते हुए उनके द्वारा मौजूदा सरकार से सवाल किया है. इसके बाद सियासी गलियारों में हड़कंप मच गया है. वहीं, दूसरी ओर सपा नेता का कहना है कि 2022 में अखिलेश यादव आएंगे और जेवर एयरपोर्ट को बेचने से बचाएंगे.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप