अलीगढ़: बुलंदशहर के नरोरा गंगा घाट पर गणेशजी की मूर्ति विसर्जन करने के बाद रूबी खान ने कट्टरपंथियों को जमकर लताड़ा है. उन्होंने कहा कि जो लोग फतवा जारी कर रोकना चाहते थे. उनके मुंह पर जोरदार तमाचा पड़ चुका है. मैंने अपने काम को अंजाम तक पहुंचा दिया है. फतवा जारी करने वालों से मैंने कहा था कि रोक सको तो रोक लो. मैंने गणेश भगवान की प्रतिमा का धूमधाम से विसर्जन किया है.
बीजेपी नेता रूबी आसिफ खान घर में गणेश की मूर्ति स्थापित करने के आज आठवें दिन पुलिस सुरक्षा के बीच मूर्ति विसर्जन के लिए अलीगढ़ के अपने घर से निकली. जहां बुलंदशहर के नरोरा घाट पहुंचकर उन्होंने भगवान गणेश की प्रतिमा का विसर्जन किया. इस दौरान उनके साथ पुलिस की सिक्योरिटी भी मौजूद थी.
कट्टरपंथियों पर हमला करते रूबी खान ने कहा कि 7 दिनों के बाद जो गणेशजी की मूर्ति घर में स्थापित की थी. उसे विसर्जित कर दिया है. जो मेरे खिलाफ फतवे जारी कर रहे थे. जो लोग मुझे रोकना चाहते थे. उनके मुंह पर जोरदार तमाचा पड़ गया है.
शराबी-बलात्कारियों पर क्यों नहीं होते फतवे जारी ?
बीजेपी नेता रूबी खान ने मौलानाओं पर निशाना साधते कहा कि जो लोग जुआ खेलते हैं, सट्टा लगाते हैं, शराब पीते हैं, बलात्कार करते हैं, गोकशी करते हैं उनपर क्यों नहीं फतवा जारी होता है. आखिर बहन-बेटियों के साथ अत्याचार करने वालों पर फतवे क्यों नहीं जारी होते हैं.
योगी सरकार से लगाई थीं सुरक्षा की गुहार
बता दें कि, घर में गणेश प्रतिमा स्थापित करने पर रूबी आसिफ खान के खिलाफ फतवा जारी होने के बाद उन्होंने सुरक्षा को लेकर प्रदेश सरकार से गुहार लगाई थी. इसके लिए उन्होंने सीएम योगी, डीजीपी, एडीजी, डीआईजी समेत एसएसपी को पत्र लिखकर सुरक्षा की मांग की थी. रूबी खान ने सीएम पोर्टल पर भी ऑनलाइन शिकायत दर्ज की थी, जिसमें उन्होंने कहा था कि गणेश प्रतिमा रखने पर उनके खिलाफ कुछ मुल्ला-मौलवी फतवा जारी कर रहे हैं. कुछ अजनबी उनके घर के बाहर चक्कर लगा रहे हैं और बाहर निकलने पर कमेंटबाजी कर रहे हैं. उनके परिवार की जान को खतरा है, सुरक्षा मुहैया किए जाने की मेहरबानी करें.
इसे भी पढे़ं- रूबी खान ने बताया जान को खतरा, सीएम योगी से लगाई सुरक्षा की गुहार