अलीगढ़: जिले में आरपीएफ ने ई-रेल टिकट का अवैध कारोबार करने वाले दो युवकों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपी अपनी यूजर आईडी से ई- टिकट बनाने का काम करते थे. दोनों आरोपियों को आरपीएफ ने सिविल लाइन थाना क्षेत्र के दोदपुर इलाके से गिरफ्तार किया है.
आरपीएफ ने बताया कि उजेर बेग और मोहम्मद नाजिम अपनी यूजर आईडी से लोगों से ज्यादा पैसा लेकर ई-टिकट बनाने का काम करते थे. आरपीएफ की टीम ने आरोपियों के पास से कई ई-टिकट, नकदी और कंम्यूटर सहित कई अन्य उपकरण बरामद किया है.
आरोपियों ने बनाई थी 9 यूजर आईडी
आरपीएफ ने सूचना के आधार पर अवैध रूप से ई-रेल टिकट बनाने वाले दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी की है. दोनों आरोपी ई-टिकट बनाने के लिए अपनी यूजर आईडी का इस्तेमाल करते थे और इसके लिए दोनों ने 9 यूजर आईडी बना रखी थी. आरोपी ई-टिकट बनाने के लिए लोगों से प्रति टिकट पर 300 रुपये अतिरिक्त पैसा वसूलते थे. आरपीएफ प्रभारी चमन सिंह तोमर ने बताया कि मुख्यालय से टिकट की दलाली के संबंध में सूचना मिली थी, जिसके बाद अभियान चलाकर इन दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया. उन्होंने बताया कि दोनों आरोपी पिछले कई सालों से ई- टिकट बनाने का अवैध कारोबार कर रहे थे. दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया है.
बंद होगा जिले में ई-टिकट का अवैध कारोबार
चमन सिंह तोमर ने बताया कि ई-टिकट के अवैध कारोबार को जिले से खत्म करने के लिए टीम बनाकर अभियान चलाया जा रहा है. इसके अलावा साइबर कैफे की दुकानों पर भी तलाशी की जा रही है. उन्होंने कहा कि अवैध रूप से टिकट बनाने के कारोबार को जिले से पूरी तरह से खत्म किया जाएगा.