अलीगढ़: जनपद में बदमाशों के हौसले दिनों-दिन बुलंद होते जा रहे हैं. इसी कड़ी में बुधवार को बदमाशों ने पेट्रोल पंप पर लूटमार की और 25000 रुपये लूटकर मौके से फरार हो गए, जिससे पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया. मामले का वीडियो पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया, जो कि अब वायरल हो रहा है.
पेट्रोल पंप के मैनेजर राजेश सिंह के मुताबिक, घटना थाना अकराबाद क्षेत्र (Thana Akrabad Area) की पनेठी चौकी क्षेत्र (Panethi Chowki area) में स्थित गुलाब फिलिंग सेंटर (Rose Filling Center) पर सीएमजी डलवाने 4 कार सवार 15 से 20 लोग आए और पेट्रोल पंप सेल्समैन को पहले बुरी तरह पीटा. इसके चलते दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. आरोप है कि सेल्समैन की जेब में रखे 25000 रुपये भी बदमाश लूट ले गए. बता दें कि मार पिटाई की सीसीटीवी वीडियो भी सामने आई है, जिसके आधार पर पुलिस मामले की जांच कर रही है.
यह भी पढ़ें- Papankusha Ekadashi 2022: पापों से मुक्ति के लिए ऐसे करें श्रीहरि विष्णु की पूजा