ETV Bharat / state

अलीगढ़: ग्रामीण बैंक में बदमाशों ने लगाई नकब, शोर मचाने पर हुए फरार

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले में कुछ बदमाश बैंक लूटने के इरादे से पहुंचे. बदमाशों ने बैंक में नकब लगा दी थी. मौके पर ग्रामीणों के शोर मचाने पर बदमाश फरार हो गए.

अलीगढ़
बैंक में लगाई नकब
author img

By

Published : Jun 4, 2020, 6:06 AM IST

अलीगढ़: शहर में दो दिन पहले ही हथियारबंद दो बाइक सवार बदमाशों ने LIC की CMS एजेंसी की कैश वैन से 22 लाख कैश लूटने की घटना को अंजाम दिया था. वहीं अब ग्रामीण बैंक ऑफ आर्यावर्त में भी बदमाशों ने नकब लगा दिया. वहीं ग्रामीणों के शोर मचाने पर बदमाश भाग खड़े हुए. इस बार बदमाश ग्रामीण बैंक का कैश लूटने में असफल रहे. वहीं पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच में जुट गई है.

मंगलवार की रात को थाना टप्पल से महज 500 मीटर की दूरी पर स्थित ग्रामीण बैंक ऑफ आर्यावर्त में बदमाशों ने रात के अंधेरे में नकब लगा दिया. वहीं दीवाल तोड़े जाने की आवाज सुनकर गांव के लोग मौके पर पहुंचे. ग्रामीणों का शोर सुनकर बदमाश भाग खड़े हुए. घटना की सूचना जब शाखा प्रबंधक एसके गर्ग को हुई तो उन्होंने रात को ही जाकर मौके पर देखा. बैंक के पीछे वाली दीवार में बदमाशों ने नकब लगाकर चोरी का असफल प्रयास किया था.

ग्रामीण बैंक के शाखा प्रबंधक एसके गर्ग ने बताया कि रात को कुछ अज्ञात लोगों ने बैंक की पीछे की बाउंड्री में नकब लगाने का असफल प्रयास किया था, जिसमें वह सफल नहीं हुए. इस तरह से घटनाक्रम घटित हुआ उसकी सूचना थाना टप्पल को दे दी गई थी. उन्होंने मौके का मुआयना भी कर लिया है.

वहीं एसपी ग्रामीण अतुल शर्मा ने बताया कि कस्बा टप्पल में एक ग्रामीण बैंक आर्यवर्त पड़ता है. उसमें बैंक के पीछे दीवार में से ईंट निकली हुई थी. इसकी सूचना पर तत्काल मौके पर पहुंचकर उसकी मरम्मत करा दी गई. उनसे तहरीर लेकर हमने उसमें मुकदमा लिख दिया है. इसमें कानूनी प्रक्रिया की तरह आगे की कार्रवाई की जाएगी.

अलीगढ़: शहर में दो दिन पहले ही हथियारबंद दो बाइक सवार बदमाशों ने LIC की CMS एजेंसी की कैश वैन से 22 लाख कैश लूटने की घटना को अंजाम दिया था. वहीं अब ग्रामीण बैंक ऑफ आर्यावर्त में भी बदमाशों ने नकब लगा दिया. वहीं ग्रामीणों के शोर मचाने पर बदमाश भाग खड़े हुए. इस बार बदमाश ग्रामीण बैंक का कैश लूटने में असफल रहे. वहीं पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच में जुट गई है.

मंगलवार की रात को थाना टप्पल से महज 500 मीटर की दूरी पर स्थित ग्रामीण बैंक ऑफ आर्यावर्त में बदमाशों ने रात के अंधेरे में नकब लगा दिया. वहीं दीवाल तोड़े जाने की आवाज सुनकर गांव के लोग मौके पर पहुंचे. ग्रामीणों का शोर सुनकर बदमाश भाग खड़े हुए. घटना की सूचना जब शाखा प्रबंधक एसके गर्ग को हुई तो उन्होंने रात को ही जाकर मौके पर देखा. बैंक के पीछे वाली दीवार में बदमाशों ने नकब लगाकर चोरी का असफल प्रयास किया था.

ग्रामीण बैंक के शाखा प्रबंधक एसके गर्ग ने बताया कि रात को कुछ अज्ञात लोगों ने बैंक की पीछे की बाउंड्री में नकब लगाने का असफल प्रयास किया था, जिसमें वह सफल नहीं हुए. इस तरह से घटनाक्रम घटित हुआ उसकी सूचना थाना टप्पल को दे दी गई थी. उन्होंने मौके का मुआयना भी कर लिया है.

वहीं एसपी ग्रामीण अतुल शर्मा ने बताया कि कस्बा टप्पल में एक ग्रामीण बैंक आर्यवर्त पड़ता है. उसमें बैंक के पीछे दीवार में से ईंट निकली हुई थी. इसकी सूचना पर तत्काल मौके पर पहुंचकर उसकी मरम्मत करा दी गई. उनसे तहरीर लेकर हमने उसमें मुकदमा लिख दिया है. इसमें कानूनी प्रक्रिया की तरह आगे की कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.