ETV Bharat / state

रेलवे स्टेशन के सामने पोल से टकराई रोडवेज बस, बच्चों समेत 6 घायल

अलीगढ़ में रेलवे स्टेशन के सामने शनिवार की तड़के हादसा हो गया. दिल्ली से यात्रियों काे लेकर आ रही एक बस बिजली के पोल से टकरा गई. हादसे में कई यात्री घायल हो गए.

अलीगढ़ में रोडवेज बस पोल से टकरा गई.
अलीगढ़ में रोडवेज बस पोल से टकरा गई.
author img

By

Published : Apr 1, 2023, 1:10 PM IST

अलीगढ़ में रोडवेज बस पोल से टकरा गई.

अलीगढ़ : जिले के थाना गांधी पार्क क्षेत्र में रेलवे स्टेशन के सामने सवारियों से भरी एक रोडवेज बस अचानक अनियंत्रित हो गई. इसके बाद डिवाइडर पर लगे बिजली के पोल से टकरा गई. हादसे के बाद यात्रियों में चीख-पुकार मच गई. हादसे में बच्चों व चालक सहित कुल 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसा शनिवार की तड़के 4 बजे हुआ. घटना की सूचना पर इलाका पुलिस मौके पर पहुंच गई. इसके बाद घायलों को आनन-फानन में उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. घायलों की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है.

प्रत्यक्षदर्शी विनय ने बताया कि एटा डिपो की रोडवेज बस दिल्ली से यात्रियों को लेकर एटा आ रही थी. इस दौरान शनिवार की सुबह 4 बजे अचानक बस अनियंत्रित हो गई. इसके बाद बाद डिवाइडर पर लगे बिजली के पोल से टकरा गई. हादसे के बाद बस में सवार यात्रियों में चीख-पुकार मच गई. मौके पर आसपास के लोगों की भीड़ जुट गई. लोगों ने बस से यात्रियों को बाहर निकलवाया. हादसे में चालक और बच्चों समेत कुल 6 लोग घायल हो गए. इसके बाद हादसे की जानकारी पुलिस को दी. कुछ ही देर में पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया.

घायलों की हालत खतरे से बाहर है. उनके परिजनों को भी जानकारी दे दी गई है. पुलिस हादसे के कारणों के बारे में जानकारी जुटा रही है. फिलहाल चालक को झपकी आने के कारण हादसा होने की आशंका जताई जा रही है.

यह भी पढ़ें : क्रिकेट के विवाद में दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट, पथराव, तीन घायल

अलीगढ़ में रोडवेज बस पोल से टकरा गई.

अलीगढ़ : जिले के थाना गांधी पार्क क्षेत्र में रेलवे स्टेशन के सामने सवारियों से भरी एक रोडवेज बस अचानक अनियंत्रित हो गई. इसके बाद डिवाइडर पर लगे बिजली के पोल से टकरा गई. हादसे के बाद यात्रियों में चीख-पुकार मच गई. हादसे में बच्चों व चालक सहित कुल 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसा शनिवार की तड़के 4 बजे हुआ. घटना की सूचना पर इलाका पुलिस मौके पर पहुंच गई. इसके बाद घायलों को आनन-फानन में उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. घायलों की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है.

प्रत्यक्षदर्शी विनय ने बताया कि एटा डिपो की रोडवेज बस दिल्ली से यात्रियों को लेकर एटा आ रही थी. इस दौरान शनिवार की सुबह 4 बजे अचानक बस अनियंत्रित हो गई. इसके बाद बाद डिवाइडर पर लगे बिजली के पोल से टकरा गई. हादसे के बाद बस में सवार यात्रियों में चीख-पुकार मच गई. मौके पर आसपास के लोगों की भीड़ जुट गई. लोगों ने बस से यात्रियों को बाहर निकलवाया. हादसे में चालक और बच्चों समेत कुल 6 लोग घायल हो गए. इसके बाद हादसे की जानकारी पुलिस को दी. कुछ ही देर में पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया.

घायलों की हालत खतरे से बाहर है. उनके परिजनों को भी जानकारी दे दी गई है. पुलिस हादसे के कारणों के बारे में जानकारी जुटा रही है. फिलहाल चालक को झपकी आने के कारण हादसा होने की आशंका जताई जा रही है.

यह भी पढ़ें : क्रिकेट के विवाद में दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट, पथराव, तीन घायल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.