अलीगढ़: यमुना एक्सप्रेसवे पर लखनऊ से दिल्ली की ओर जा रही वॉल्वो बस के ट्रक में घुस जाने से एक यात्री की मौत हो गई. वहीं 15 लोग घायल हो गए. घायलों को नोएडा के कैलाश अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना थाना टप्पल के जेवर टोल प्लाजा के पास की है.
घटना की वजह
- यमुना एक्सप्रेस वे पर हुआ दर्दनाक सड़क हादसा.
- बताया जा रहा है कि वॉल्वो बस लखनऊ से दिल्ली जा रही थी .
- बस में बैठे यात्रियों ने ड्राइवर की लापरवाही के चलते हादसा होना बताया.
- गाड़ी चलाते समय कई बार ड्राइवर को झपकी आ गई.
- इस बीच वॉल्वो बस आगे चल रहे ट्रक में जा घुसी और ये दर्दनाक हादसा हो गया.
- हादसे में एक यात्री की मौत हो गई, साथ ही करीब 15 लोग घायल हो गए .
- घायलों को नोएडा के कैलाश अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
बस दुर्घटना में घायल हुए करीब 16 लोगों को लाया गया था. जिसमें एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई. इनमें से पांच की हालत गंभीर है. जिन्हें आईसीयू में भर्ती किया गया है.
आर के शर्मा, डॉक्टर, कैलाश अस्पताल