अलीगढ़: कोतवाली नगर थाना इलाके के मथुरा पुल पर शनिवार की सुबह ड्यूटी से लौट रहे एक हेड कांस्टेबल को अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी. इस हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गया. खून से लथपथ हालत में मौके पर मौजूद पुलिसकर्मी और राहगीर इलाज के लिए जेएन मेडिकल ले गए, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है.
भाई हरिओम ने बताया कि मृतक दिनेश कुमार उसका छोटा भाई दिनेश कुमार थाना गोंडा में हेड कांस्टेबल के पद पर तैनात था. दिनेश कुमार थाना गोंडा में रात को ड्यूटी करने के बाद शनिवार की सुबह घर लौट रहा था. तभी घर आते समय जैसे ही वह मथुरा पुल पर पहुंचा तभी किसी अज्ञात वाहन ने उसकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी. जिसके बाद वह गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल अवस्था में इलाज के लिए उसे जेएन मेडिकल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
इसे भी पढ़े-भीषण सड़क हादसाः बेकाबू टैंकर ने कई वाहनों को रौंदा, बाइक में लगी आग, तीन लोगों की मौत
सीओ प्रथम अभय पांडेय ने बताया कि थाना कोतवाली क्षेत्र से सड़क दुर्घटना का मामला संज्ञान में आया है. आज सुबह हेड कांस्टेबल दिनेश जो कि अपनी पीआरबी पर कार्यरत थे, वह वहां से अपनी ड्यूटी खत्म कर कर घर वापस जा रहे थे कि तभी एक अज्ञात वाहन ने मथुरा बाईपास पर उनकी बाइक में टक्कर मार दी. इस सड़क हादसे में उनकी मौत हो गई. मृतक की पत्नी द्वारा दी गई तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर वैधानिक कार्रवाई की जा रही है.
यह भी पढ़े-टक्कर मारने के बाद बस ने बाइक को कई मीटर तक घसीटा, पत्नी की मौत, पति बाल-बाल बचा