ETV Bharat / state

अलीगढ़ में कोहरे के कारण सड़क हादसा, चालक की जिंदा जलकर मौत - Driver burnt alive

अलीगढ़ में घने कोहरे के चलते भीषण सड़क हादसा हो गया. इस दौरान आग में आग लगने से चालक की मौत हो गई. वहीं, पुलिस मामले की जांच कर रही है.

चालक की जिंदा जलकर मौत
चालक की जिंदा जलकर मौत
author img

By

Published : Jan 1, 2023, 3:34 PM IST

Updated : Jan 1, 2023, 5:39 PM IST

अलीगढ़: जनपद में घने कोहरे में कुएं से गाड़ी टकराने पर आग लग गई. जिसमें ड्राइवर की जिंदा जलकर मौत हो गई. गाड़ी में गैस किट लगी थी. बताया जा रहा है कि गैस किट फटने के कारण गाड़ी में आग लगी है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचा और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. साथ ही मामले की जांच में जुट गई.

ऐसे ही थी घटना
जानकारी के मुताबिक, चालक मनोज कुमार शर्मा देर रात अपने गांव बाजितपुर (Village Bajitpur) की तरफ आ रहा था. तभी रास्ते में मोड़ पर सरसों के खेत के किनारे कुआं है. कोहरा में दिखाई न देने के कारण गाड़ी अनियंत्रित होकर कुंए से टकरा गई और आग लग गई. बताया जा रहा है कि गाड़ी में गैस किट लगी थी. जिससे गाड़ी आग के गोले में तब्दील हो गई. गाड़ी चला रहा मनोज गाड़ी से बाहर नहीं निकल पाया और जिंदा जलकर ही गाड़ी में ही उसकी मौत हो गई. आनन-फानन में घटना की जानकारी पुलिस को दी गई. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

परिजनों में कोहराम
मृतक के चाचा मुकेश कुमार ने बताया कि इको गाड़ी भाड़े पर गई थी. चालक वापस लौट रहा था. लौटते वक्त रात में कोहरा बहुत जबरदस्त था. घर वापस लौटते समय सरसों के खेत के किनारे कुआं था. जिससे इको गाड़ी टकरा गई और आग लग गई. जिसमें मनोज की मौत हो गई. वहीं, सुबह जब घटना की सूचना परिजनों को मिली तो परिवार में कोहराम मच गया. सभी का रो-रोकर बुरा हाल है. फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. मामले की जांच की जा रही है.

अलीगढ़: जनपद में घने कोहरे में कुएं से गाड़ी टकराने पर आग लग गई. जिसमें ड्राइवर की जिंदा जलकर मौत हो गई. गाड़ी में गैस किट लगी थी. बताया जा रहा है कि गैस किट फटने के कारण गाड़ी में आग लगी है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचा और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. साथ ही मामले की जांच में जुट गई.

ऐसे ही थी घटना
जानकारी के मुताबिक, चालक मनोज कुमार शर्मा देर रात अपने गांव बाजितपुर (Village Bajitpur) की तरफ आ रहा था. तभी रास्ते में मोड़ पर सरसों के खेत के किनारे कुआं है. कोहरा में दिखाई न देने के कारण गाड़ी अनियंत्रित होकर कुंए से टकरा गई और आग लग गई. बताया जा रहा है कि गाड़ी में गैस किट लगी थी. जिससे गाड़ी आग के गोले में तब्दील हो गई. गाड़ी चला रहा मनोज गाड़ी से बाहर नहीं निकल पाया और जिंदा जलकर ही गाड़ी में ही उसकी मौत हो गई. आनन-फानन में घटना की जानकारी पुलिस को दी गई. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

परिजनों में कोहराम
मृतक के चाचा मुकेश कुमार ने बताया कि इको गाड़ी भाड़े पर गई थी. चालक वापस लौट रहा था. लौटते वक्त रात में कोहरा बहुत जबरदस्त था. घर वापस लौटते समय सरसों के खेत के किनारे कुआं था. जिससे इको गाड़ी टकरा गई और आग लग गई. जिसमें मनोज की मौत हो गई. वहीं, सुबह जब घटना की सूचना परिजनों को मिली तो परिवार में कोहराम मच गया. सभी का रो-रोकर बुरा हाल है. फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. मामले की जांच की जा रही है.

Last Updated : Jan 1, 2023, 5:39 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.