अलीगढ़ः आईपीएल 2023 में गुरुवार को कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच जबरदस्त मुकाबला देखने को मिला. कोलकाता नाइट राइडर्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 5 रन से हरा दिया. वैसे तो इस मैच के हीरो वरुण चक्रवर्ती रहे, जिन्होंने आखरी ओवर में अपनी फिरकी गेंदबाजी से बल्लेबाजों को छकाया. लेकिन टीम के टाप स्कोरर रिंकू सिंह ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 35 गेंदों में 46 रन की शानदार पारी खेली और नाइट राइडर का स्कोर 170 के पार पहुंचाया. इस दौरान रिंकू सिंह ने चार चौके और एक छक्का लगाया.
बता दें कि सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान मारक्रम और हेनरिक क्लासेन के क्रीज पर बने होने तक हैदराबाद की जीत के आसार लग रहे थे. लेकिन, वरुण चक्रवर्ती ने अपने 4 ओवर में 20 रन देकर 1 विकेट लिये. आखिरी ओवर में हैदराबाद को जीत के लिए 9 रन चाहिए थे. लेकिन, वरुण चक्रवर्ती के 20 वें ओवर में हैदराबाद सिर्फ तीन रन बन पाई. हैदराबाद का यह जीता हुआ मैच था, लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा. वरुण चक्रवर्ती ने अपने 18वें ओवर में 5 रन दिए. इसके साथ ही वरुण चक्रवर्ती मैन ऑफ द मैच बन गए. लेकिन, टीम को एक अच्छे स्कोर पर पहुचांने में रिंकू सिंह की पारी अहम रही. इससे पहले के मैच में कोलकाता को हार का सामना करना पड़ा था.
रिंकू सिंह इस समय कोलकाता नाइट राइडर्स के सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गये हैं. उन्होंने अब तक 316 रन बनाए हैं. छोटे कद के रिंकू का टीम में कद काफी बढ़ गया है. वह टीम के लिए सबसे खास खिलाड़ी है. रिंकू सिंह के मेंटर अर्जुन सिंह फकीरा ने कहा, रिंकू ने बहुत अच्छा खेला है. वह अपना फिफ्टी नहीं पूरा करना चाह रहा था. वह टीम के लिए खेल रहा था.'
अलीगढ़ क्रिकेट एकेडमी के कोच अजय शर्मा ने कहा, 'कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से रिंकू सिंह का बल्ला इस आईपीएल में आग उगल रहा है.' गौरतलब है कि रिंकू सिंह इस सीजन में गुजरात टाइंटस के खिलाफ 9 अप्रैल के मुकाबले में शानदार पारी खेलते हुए हर क्रिकेट प्रेमी को अपना फैन बना लिया. रिंकू ने 5 गेंदों में लगातार 5 छक्के मारकर कोलकाता नाइट राइडर्स 3 विकेट से हारा हुआ मैच जिता दिया था.
ये भी पढ़ेंः KKR Vs SRH : कोलकाता नाइट राइडर्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को होमग्राउंड पर दी मात, 5 रन से जीती नीतीश राणा की टीम