ETV Bharat / state

अलीगढ़: धर्मगुरुओं ने बुलाई बैठक, शहर में की शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील - धर्मगुरुओं ने बुलाई बैठक

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में रविवार को हुए बवाल के बाद गुरुवार को धर्मगुरुओं ने बैठक की. बैठक में धर्मगुरुओं ने सभी लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है. साथ ही शहर में भाईचारे के साथ रहने की बात कही है.

etv bharat
धर्मगुरुओं ने की शांति बनाए रखने की अपील
author img

By

Published : Feb 28, 2020, 4:27 AM IST

अलीगढ़: बीते रविवार को हुए बवाल के बाद शहर के चार इलाकों में सीएए और एनआरसी के विरोध में धरना जारी रहा. शहर के मौजूदा हालात को देखते हुए सभी धर्मगुरुओं ने एक बैठक बुलाई. बैठक में हिंदू, मुस्लिम, सिख और ईसाई धर्मगुरुओं ने लोगों से शांति बनाने की अपील की है.

धर्मगुरुओं ने की शांति बनाए रखने की अपील.

धर्मगुरुओं ने की बैठक
दिल्ली में हिंसा के बाद जिला प्रशासन चौकन्ना बना हुआ है. 23 फरवरी को हुए बवाल के बाद जिला प्रशासन ने 27 फरवरी की रात बारह बजे तक इंटरनेट सेवाएं बंद रखने के आदेश दिए थे. शहर के थाना देहली गेट क्षेत्र के खटीकन इलाके के धर्मगुरुओं ने प्रेस वार्ता कर लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है.

धर्मगुरुओं ने की शांति बनाए रखने की अपील
धर्मगुरु बृजेश शास्त्री ने कहा कि शहर में कुछ असामाजिक तत्वों ने शहर में आग जैसी स्थिति बना रखी है. उन सभी लोगों से शहर में शांति बनाए रखने की अपील करने के लिए ही यह प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई गई है. शहर में हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई आपस में हम लड़ रहे हैं. एक दूसरे के दुश्मन बन बैठे हैं. धर्मगुरुओं का संदेश है कि किसी भी दूसरे के धर्म की निंदा नहीं करनी चाहिए.

ईसाई धर्म के गुरु जॉनथन लाल ने कहा कि शहर के हालात से हम सब लोग वाकिफ हैं. धर्मगुरु होने के नाते यही कहना चाहते हैं कि हम सब अमन चैन और शांति के सूत्र में बंधे रहें. बाइबल बताती है कि अपने पड़ोसी से सामान प्रेम रखो, पड़ोसी मुसलमान भी हो सकता है और सिक्ख भी हो सकता है. हमारा संदेश है कि सभी धर्म के लोग आपस में प्यार और स्नेह के साथ रहें.

सिख धर्म के गुरु जत्थेदार भूपेंद्र सिंह ने भी लोगों से अपील करते हुए कहा कि शहर के अंदर भाईचारा कायम रखना चाहिए, शहर की उन्नति के बारे में सोचना चाहिए, राष्ट्र का नुकसान नहीं होना चाहिए. सभी को संदेश है कि गुलदस्ता जहां भी लगता है, उसमें सभी तरह के फूल और सभी तरह की खुशबू फैलती है. उसी तरह सभी धर्म मिलकर आपस में भाईचारे के साथ रहें.

शहर मुफ्ती मोहम्मद हामिद अंसारी ने लोगों से अपील करते हुए कहा है कि अपनी बात सरकार तक पहुंचाने का सबको अधिकार है. ख्वाहिश है कि पूरे शहर के अंदर शांति कायम रहे. इस शांति को किसी भी तरीके से भंग न किया जाए. दिल्ली के हालात सबके सामने हैं. हम लोगों से शांति की अपील करेंगे.

इसे भी पढ़ें:- CAA PROTEST: अलीगढ़ में हिंसा करने वालों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई हुई तेज

अलीगढ़: बीते रविवार को हुए बवाल के बाद शहर के चार इलाकों में सीएए और एनआरसी के विरोध में धरना जारी रहा. शहर के मौजूदा हालात को देखते हुए सभी धर्मगुरुओं ने एक बैठक बुलाई. बैठक में हिंदू, मुस्लिम, सिख और ईसाई धर्मगुरुओं ने लोगों से शांति बनाने की अपील की है.

धर्मगुरुओं ने की शांति बनाए रखने की अपील.

धर्मगुरुओं ने की बैठक
दिल्ली में हिंसा के बाद जिला प्रशासन चौकन्ना बना हुआ है. 23 फरवरी को हुए बवाल के बाद जिला प्रशासन ने 27 फरवरी की रात बारह बजे तक इंटरनेट सेवाएं बंद रखने के आदेश दिए थे. शहर के थाना देहली गेट क्षेत्र के खटीकन इलाके के धर्मगुरुओं ने प्रेस वार्ता कर लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है.

धर्मगुरुओं ने की शांति बनाए रखने की अपील
धर्मगुरु बृजेश शास्त्री ने कहा कि शहर में कुछ असामाजिक तत्वों ने शहर में आग जैसी स्थिति बना रखी है. उन सभी लोगों से शहर में शांति बनाए रखने की अपील करने के लिए ही यह प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई गई है. शहर में हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई आपस में हम लड़ रहे हैं. एक दूसरे के दुश्मन बन बैठे हैं. धर्मगुरुओं का संदेश है कि किसी भी दूसरे के धर्म की निंदा नहीं करनी चाहिए.

ईसाई धर्म के गुरु जॉनथन लाल ने कहा कि शहर के हालात से हम सब लोग वाकिफ हैं. धर्मगुरु होने के नाते यही कहना चाहते हैं कि हम सब अमन चैन और शांति के सूत्र में बंधे रहें. बाइबल बताती है कि अपने पड़ोसी से सामान प्रेम रखो, पड़ोसी मुसलमान भी हो सकता है और सिक्ख भी हो सकता है. हमारा संदेश है कि सभी धर्म के लोग आपस में प्यार और स्नेह के साथ रहें.

सिख धर्म के गुरु जत्थेदार भूपेंद्र सिंह ने भी लोगों से अपील करते हुए कहा कि शहर के अंदर भाईचारा कायम रखना चाहिए, शहर की उन्नति के बारे में सोचना चाहिए, राष्ट्र का नुकसान नहीं होना चाहिए. सभी को संदेश है कि गुलदस्ता जहां भी लगता है, उसमें सभी तरह के फूल और सभी तरह की खुशबू फैलती है. उसी तरह सभी धर्म मिलकर आपस में भाईचारे के साथ रहें.

शहर मुफ्ती मोहम्मद हामिद अंसारी ने लोगों से अपील करते हुए कहा है कि अपनी बात सरकार तक पहुंचाने का सबको अधिकार है. ख्वाहिश है कि पूरे शहर के अंदर शांति कायम रहे. इस शांति को किसी भी तरीके से भंग न किया जाए. दिल्ली के हालात सबके सामने हैं. हम लोगों से शांति की अपील करेंगे.

इसे भी पढ़ें:- CAA PROTEST: अलीगढ़ में हिंसा करने वालों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई हुई तेज

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.