ETV Bharat / state

प्रधान बनने के लिए प्रत्याशी बंटवा रहा था रसगुल्ला, मुकदमा दर्ज - rasgulla lawsuit was filed by candidates

यूपी के अलीगढ़ जिले में चुनावी घमासान लगातार जारी है. प्रत्याशी मतदाताओं को लुभाने के लिए अलग-अलग हथकंडे अपना रहे हैं. ताजा मामले में इगलास थाना क्षेत्र के गांव रायतपुर इमलिया में वोट के लिए प्रधान पद का दावेदार मिठाई बांट रहा था. इस दौरान पुलिस की गाड़ी पहुंचने पर प्रत्याशी मौके से फरार हो गया.

रसगुलल्ले.
रसगुलल्ले.
author img

By

Published : Apr 17, 2021, 10:42 PM IST

अलीगढ़: वोट के बदले नोट के साथ अब रसगुल्ले बांटने की भी चुनावी रस्म देखने को मिल रही है. जिससे आम वोटर को मीठी-मीठी बातों के साथ मीठा खिलाने का प्रलोभन देकर अपने पाले में लाया जा सकें. इसके लिए पंचायत चुनाव में प्रत्याशी रसगुल्ले की खेप वोटरों को बांट रहे है. शनिवार को जब इग्लास थाना क्षेत्र के गांव रायतपुर इमलिया में मुखबिर से पुलिस को सूचना मिली. तो पुलिस एक्शन मोड में आ गई. पुलिस को देख प्रधान प्रत्याशी गाड़ी समेत रसगुल्ले छोड़कर फरार हो गया.

जानकारी देते सीओ मोहसिन खान.

प्रधान प्रत्याशी बंटवा रहे थे रसगुल्ले
अलीगढ़ के इगलास थाना क्षेत्र के गांव रायतपुर इमलिया में वोट के लिए प्रधान पद का दावेदार मिठाई बांट रहा था. पुलिस के पहुंचने पर वह गाड़ी व मिठाई छोड़कर भाग गया. पुलिस ने गाड़ी व रसगुल्ले कब्जे में लेकर आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है.

सीओ मोहसिन खान ने बताया कि शुक्रवार रात्रि को सूचना मिली थी कि क्षेत्र के गांव रायतपुर इमलिया में मतदाताओं को अपने पक्ष में करने के लिए गाड़ी में मिठाई भरकर बांटी जा रही है. सूचना पर दारोगा सत्यवीर सिंह पुलिस टीम के साथ गांव पहुंचे तो प्रधान पद का दावेदार जयवीर सिंह अपने 10-15 समर्थकों के साथ मिठाई बांट रहा था.

पुलिस को देख हो गए फरार
पुलिस को देखकर सभी मौके से गाड़ी को छोड़कर भाग गए. वहीं, गाड़ी चालक को तलाश किया जा रहा है. जिसका पता अभी तक नहीं चल सका है. गाड़ी इको स्पोर्ट तेजवीर सिंह पुत्र बलवीर सिंह निवासी खारोली थाना अरनिया (बुलंदशहर) के नाम है. गाड़ी में आधा किलो रसगुल्ले के 123 डिब्बे मिले. सभी डिब्बों में पालीथीन में पैक 10-10 रसगुल्ले थे. क्षेत्राधिकारी मोहसिन खान ने बताया कि पंचायत चुनाव में मिठाई बांटने से कोरोना जैसी महामारी भी फैल सकती है. गाड़ी को कब्जे में लेकर सीज किया गया है. इस संबंध में प्रधान प्रत्याशी जगवीर सिंह व 10-15 अज्ञात कार्यकर्ता और गाड़ी चालक के विरुद्ध थाने में रिपोर्ट दर्ज की गई है.

इसे भी पढे़ं- नामांकन के पहले आई बुरी खबर, BJP प्रत्याशी की कोरोना से मौत

अलीगढ़: वोट के बदले नोट के साथ अब रसगुल्ले बांटने की भी चुनावी रस्म देखने को मिल रही है. जिससे आम वोटर को मीठी-मीठी बातों के साथ मीठा खिलाने का प्रलोभन देकर अपने पाले में लाया जा सकें. इसके लिए पंचायत चुनाव में प्रत्याशी रसगुल्ले की खेप वोटरों को बांट रहे है. शनिवार को जब इग्लास थाना क्षेत्र के गांव रायतपुर इमलिया में मुखबिर से पुलिस को सूचना मिली. तो पुलिस एक्शन मोड में आ गई. पुलिस को देख प्रधान प्रत्याशी गाड़ी समेत रसगुल्ले छोड़कर फरार हो गया.

जानकारी देते सीओ मोहसिन खान.

प्रधान प्रत्याशी बंटवा रहे थे रसगुल्ले
अलीगढ़ के इगलास थाना क्षेत्र के गांव रायतपुर इमलिया में वोट के लिए प्रधान पद का दावेदार मिठाई बांट रहा था. पुलिस के पहुंचने पर वह गाड़ी व मिठाई छोड़कर भाग गया. पुलिस ने गाड़ी व रसगुल्ले कब्जे में लेकर आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है.

सीओ मोहसिन खान ने बताया कि शुक्रवार रात्रि को सूचना मिली थी कि क्षेत्र के गांव रायतपुर इमलिया में मतदाताओं को अपने पक्ष में करने के लिए गाड़ी में मिठाई भरकर बांटी जा रही है. सूचना पर दारोगा सत्यवीर सिंह पुलिस टीम के साथ गांव पहुंचे तो प्रधान पद का दावेदार जयवीर सिंह अपने 10-15 समर्थकों के साथ मिठाई बांट रहा था.

पुलिस को देख हो गए फरार
पुलिस को देखकर सभी मौके से गाड़ी को छोड़कर भाग गए. वहीं, गाड़ी चालक को तलाश किया जा रहा है. जिसका पता अभी तक नहीं चल सका है. गाड़ी इको स्पोर्ट तेजवीर सिंह पुत्र बलवीर सिंह निवासी खारोली थाना अरनिया (बुलंदशहर) के नाम है. गाड़ी में आधा किलो रसगुल्ले के 123 डिब्बे मिले. सभी डिब्बों में पालीथीन में पैक 10-10 रसगुल्ले थे. क्षेत्राधिकारी मोहसिन खान ने बताया कि पंचायत चुनाव में मिठाई बांटने से कोरोना जैसी महामारी भी फैल सकती है. गाड़ी को कब्जे में लेकर सीज किया गया है. इस संबंध में प्रधान प्रत्याशी जगवीर सिंह व 10-15 अज्ञात कार्यकर्ता और गाड़ी चालक के विरुद्ध थाने में रिपोर्ट दर्ज की गई है.

इसे भी पढे़ं- नामांकन के पहले आई बुरी खबर, BJP प्रत्याशी की कोरोना से मौत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.