ETV Bharat / state

दूध लेने जा रही युवती के साथ दुष्कर्म, आरोपी की तलाश जारी - अलीगढ़ में क्राइम

यूपी के अलीगढ़ में डेयरी से दूध लेने जा रही युवती के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. पुलिस ने युवती को मेडिकल के लिए अस्पताल भेज दिया है और मुकदमा पंजीकृत कर आरोपी की तलाश शुरु कर दी है.

छर्रा थाना क्षेत्र में युवती के साथ दुष्कर्म.
छर्रा थाना क्षेत्र में युवती के साथ दुष्कर्म.
author img

By

Published : Sep 16, 2021, 5:40 PM IST

अलीगढ़: जिले के छर्रा थाना क्षेत्र के एक इलाके में बीते देर शाम डेयरी से दूध लेने जा रही युवती के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. घटना की सूचना पीड़िता ने क्षेत्रीय पुलिस को दी. सूचना मिलने पर तत्काल मौके पर पहुंची पुलिस ने पीड़ित युवती को जिला अस्पताल में मेडिकल परीक्षण के लिए भेज दिया है और पीड़िता की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत कर आरोपी की तलाश करने में जुट गई है.

पूरा मामला अलीगढ़ के थाना छर्रा क्षेत्र का है, जहां बुधवार देर शाम अपने घर से डेयरी पर दूध लेने गई युवती के साथ एक युवक ने दुष्कर्म को अंजाम दिया. पीड़ित युवती का आरोप है कि वह डेयरी से दूध लेने गई थी, तभी एक युवक ने रास्ते में रोककर उसे जबरदस्ती कमरे में ले जाकर दुष्कर्म किया. इस दौरान दो अन्य लोग गेट के बाहर पहरेदारी में तैनात थे. युवती चीख पुकार करती रही लेकिन, किसी ने उसकी मदद नहीं की. दुष्कर्म के एक घंटे बाद पीड़िता ने अपने परिजनों को दास्तां सुनाईं. जिसके बाद परिजनों ने थाना छर्रा में आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई को लेकर प्रार्थना पत्र दिया है.

इसे भी पढ़ें- रेप के मामले में यूपी नंबर दो, फिर भी महिला अपराधों में कमी

पुलिस अधीक्षक ग्रामीण शुभम पटेल ने बताया कि थाना छर्रा पुलिस को सूचना मिली थी. एक लड़की ने बताया था कि उसके साथ एक व्यक्ति ने दुष्कर्म किया है. तुरंत मौके पर पुलिस पहुंची और वहां पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया. लड़की को मेडिकल परीक्षण के लिए तुरंत भेज दिया गया है. लड़की के बयानों के आधार पर और गांव की ओर जो प्रारंभिक जानकारी मिली है उसके आधार पर ऐसा प्रतीत हो रहा है कि यह घटना घटित की गई है. आरोपी व्यक्ति की गिरफ्तारी के लिए रात से ही टीम बना दी गई है, उसमें गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं और लगातार दबिश दी जा रही है और अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है.

अलीगढ़: जिले के छर्रा थाना क्षेत्र के एक इलाके में बीते देर शाम डेयरी से दूध लेने जा रही युवती के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. घटना की सूचना पीड़िता ने क्षेत्रीय पुलिस को दी. सूचना मिलने पर तत्काल मौके पर पहुंची पुलिस ने पीड़ित युवती को जिला अस्पताल में मेडिकल परीक्षण के लिए भेज दिया है और पीड़िता की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत कर आरोपी की तलाश करने में जुट गई है.

पूरा मामला अलीगढ़ के थाना छर्रा क्षेत्र का है, जहां बुधवार देर शाम अपने घर से डेयरी पर दूध लेने गई युवती के साथ एक युवक ने दुष्कर्म को अंजाम दिया. पीड़ित युवती का आरोप है कि वह डेयरी से दूध लेने गई थी, तभी एक युवक ने रास्ते में रोककर उसे जबरदस्ती कमरे में ले जाकर दुष्कर्म किया. इस दौरान दो अन्य लोग गेट के बाहर पहरेदारी में तैनात थे. युवती चीख पुकार करती रही लेकिन, किसी ने उसकी मदद नहीं की. दुष्कर्म के एक घंटे बाद पीड़िता ने अपने परिजनों को दास्तां सुनाईं. जिसके बाद परिजनों ने थाना छर्रा में आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई को लेकर प्रार्थना पत्र दिया है.

इसे भी पढ़ें- रेप के मामले में यूपी नंबर दो, फिर भी महिला अपराधों में कमी

पुलिस अधीक्षक ग्रामीण शुभम पटेल ने बताया कि थाना छर्रा पुलिस को सूचना मिली थी. एक लड़की ने बताया था कि उसके साथ एक व्यक्ति ने दुष्कर्म किया है. तुरंत मौके पर पुलिस पहुंची और वहां पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया. लड़की को मेडिकल परीक्षण के लिए तुरंत भेज दिया गया है. लड़की के बयानों के आधार पर और गांव की ओर जो प्रारंभिक जानकारी मिली है उसके आधार पर ऐसा प्रतीत हो रहा है कि यह घटना घटित की गई है. आरोपी व्यक्ति की गिरफ्तारी के लिए रात से ही टीम बना दी गई है, उसमें गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं और लगातार दबिश दी जा रही है और अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.