ETV Bharat / state

अलीगढ़: होर्डिंग और पोस्टरों से पटा सपा-आरएलडी का सभा स्थल

सपा और रालोद की 23 दिसंबर को पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह के जन्मदिन पर होने वाली संयुक्त रैली को लेकर अलीगढ़ में दोनों ही पार्टियों की ओर से तैयारियां जोरों पर चल रही हैं. इस बीच सभा स्थल को होल्डिंग और पोस्टरों से पाट दिया गया है.

अलीगढ़ में सपा-रालोद की संयुक्त रैली की तैयारी
अलीगढ़ में सपा-रालोद की संयुक्त रैली की तैयारी
author img

By

Published : Dec 22, 2021, 12:58 PM IST

अलीगढ़: सपा और रालोद की 23 दिसंबर को पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह के जन्मदिन पर होने वाली संयुक्त रैली को लेकर अलीगढ़ में दोनों ही पार्टियों की ओर से तैयारियां जोरों पर चल रही हैं. इस बीच सभा स्थल को होल्डिंग और पोस्टरों से पाट दिया गया है. दरअसल, इन होर्डिंग और पोस्टरों के जरिए दोनों ही पार्टियां क्षेत्र में उनकी मौजूदगी और ताकत का अहसास कराने में लगी हैं. वहीं, सभा स्थल पर तीन स्टेज तैयार किए जा रहे हैं. एक मुख्य स्टेज के अलावा दो और स्टेज बनाए जा रहे हैं, जिसमें से एक पार्टी पदाधिकारियों के लिए व दूसरा रागनी कलाकारों के लिए तैयार किया जा रहा है. सभा स्थल के समीप ही दो हेलीपैड तैयार हो रहे हैं, जिन्हें बुधवार को नेताओं के आगमन से पहले अंतिम रूप दे दिया जाएगा.

बता दें कि किसानों के मसीहा पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की जयंती पर इगलास में 23 दिसंबर को होने वाली सपा- रालोद की संयुक्त महासभा के जरिए दोनों पार्टियां शक्ति प्रदर्शन की तैयारी में जुट हैं. सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव और रालोद के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी संयुक्त रूप से महासभा को संबोधित करेंगे. इस रैली को सफल बनाने के लिए दोनों पार्टियों के पदाधिकारियों ने एड़ी चोटी का जोर लगा दिया है.

अलीगढ़ में सपा-रालोद की संयुक्त रैली की तैयारी

इगलास विधानसभा को जाटलैंड की सियासत के लिए महत्वपूर्ण माना जाता है और इस विधानसभा सीट पर तीन माह पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी जनसभा कर चुके हैं. साथ ही राजा महेंद्र प्रताप सिंह के नाम पर राज्य विश्वविद्यालय की नींव रख जाटों को भाजपा के पक्ष में करने की कोशिश की है. ऐसे में सपा-रालोद पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की जयंती के सहारे जाट दबदबे वाली इस सीट पर फिर से कब्जा करने की तैयारी में है.

इसे भी पढ़ें -जानें कौन थे यूपी के वो सीएम, जो अपनी जेब से भरते थे चाय तक का पैसा, पंडित नेहरू भी थे मुरीद

आरएलडी जिला उपाध्यक्ष सुरेंद्र सिंह ने कहा कि देश के पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह जी का जन्मदिन मनाया जा रहा है. यह जन्मदिन पिछले वर्षों की भांति नहीं होगा. इस बार एक नया करिश्मा दिखाएगा. ये जन्मदिन मनाने का कार्यक्रम विशेष तौर पर इगलास क्षेत्र में रखा गया है. इगलास विधानसभा क्षेत्र को मिनी छपरौली भी कहा जाता है. यहां से विधायक माताजी गायत्री देवी रही हैं. उसके बाद बहन जी ज्ञानवती विधायक हुई. उनके बाद यहां लोकदल का भी परचम रहा. बीकेडी के जमाने से ही, भारतीय जनता पार्टी ने जो सभी से वादे किए थे सभी के खाते में 15 लाख रुपये भेजेंगे, सब झूठ साबित हुए हैं.

अलीगढ़ में सपा-रालोद की संयुक्त रैली की तैयारी
अलीगढ़ में सपा-रालोद की संयुक्त रैली की तैयारी

वहीं समाजवादी पार्टी के मेन बॉडी के पूर्व प्रदेश महासचिव रामकुमार नागर ने कहा कि कल चौधरी चरण सिंह जी जो हमारे देश के प्रधानमंत्री रहे हैं और किसानों के मसीहा के रूप में जाने जाते हैं का जन्मदिन है. उनके जन्म दिवस के अवसर पर यहां पर एक महारैली का आयोजन किया गया है. उस महारैली को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय अखिलेश यादव और आरएलडी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी संबोधित करेंगे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

अलीगढ़: सपा और रालोद की 23 दिसंबर को पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह के जन्मदिन पर होने वाली संयुक्त रैली को लेकर अलीगढ़ में दोनों ही पार्टियों की ओर से तैयारियां जोरों पर चल रही हैं. इस बीच सभा स्थल को होल्डिंग और पोस्टरों से पाट दिया गया है. दरअसल, इन होर्डिंग और पोस्टरों के जरिए दोनों ही पार्टियां क्षेत्र में उनकी मौजूदगी और ताकत का अहसास कराने में लगी हैं. वहीं, सभा स्थल पर तीन स्टेज तैयार किए जा रहे हैं. एक मुख्य स्टेज के अलावा दो और स्टेज बनाए जा रहे हैं, जिसमें से एक पार्टी पदाधिकारियों के लिए व दूसरा रागनी कलाकारों के लिए तैयार किया जा रहा है. सभा स्थल के समीप ही दो हेलीपैड तैयार हो रहे हैं, जिन्हें बुधवार को नेताओं के आगमन से पहले अंतिम रूप दे दिया जाएगा.

बता दें कि किसानों के मसीहा पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की जयंती पर इगलास में 23 दिसंबर को होने वाली सपा- रालोद की संयुक्त महासभा के जरिए दोनों पार्टियां शक्ति प्रदर्शन की तैयारी में जुट हैं. सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव और रालोद के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी संयुक्त रूप से महासभा को संबोधित करेंगे. इस रैली को सफल बनाने के लिए दोनों पार्टियों के पदाधिकारियों ने एड़ी चोटी का जोर लगा दिया है.

अलीगढ़ में सपा-रालोद की संयुक्त रैली की तैयारी

इगलास विधानसभा को जाटलैंड की सियासत के लिए महत्वपूर्ण माना जाता है और इस विधानसभा सीट पर तीन माह पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी जनसभा कर चुके हैं. साथ ही राजा महेंद्र प्रताप सिंह के नाम पर राज्य विश्वविद्यालय की नींव रख जाटों को भाजपा के पक्ष में करने की कोशिश की है. ऐसे में सपा-रालोद पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की जयंती के सहारे जाट दबदबे वाली इस सीट पर फिर से कब्जा करने की तैयारी में है.

इसे भी पढ़ें -जानें कौन थे यूपी के वो सीएम, जो अपनी जेब से भरते थे चाय तक का पैसा, पंडित नेहरू भी थे मुरीद

आरएलडी जिला उपाध्यक्ष सुरेंद्र सिंह ने कहा कि देश के पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह जी का जन्मदिन मनाया जा रहा है. यह जन्मदिन पिछले वर्षों की भांति नहीं होगा. इस बार एक नया करिश्मा दिखाएगा. ये जन्मदिन मनाने का कार्यक्रम विशेष तौर पर इगलास क्षेत्र में रखा गया है. इगलास विधानसभा क्षेत्र को मिनी छपरौली भी कहा जाता है. यहां से विधायक माताजी गायत्री देवी रही हैं. उसके बाद बहन जी ज्ञानवती विधायक हुई. उनके बाद यहां लोकदल का भी परचम रहा. बीकेडी के जमाने से ही, भारतीय जनता पार्टी ने जो सभी से वादे किए थे सभी के खाते में 15 लाख रुपये भेजेंगे, सब झूठ साबित हुए हैं.

अलीगढ़ में सपा-रालोद की संयुक्त रैली की तैयारी
अलीगढ़ में सपा-रालोद की संयुक्त रैली की तैयारी

वहीं समाजवादी पार्टी के मेन बॉडी के पूर्व प्रदेश महासचिव रामकुमार नागर ने कहा कि कल चौधरी चरण सिंह जी जो हमारे देश के प्रधानमंत्री रहे हैं और किसानों के मसीहा के रूप में जाने जाते हैं का जन्मदिन है. उनके जन्म दिवस के अवसर पर यहां पर एक महारैली का आयोजन किया गया है. उस महारैली को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय अखिलेश यादव और आरएलडी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी संबोधित करेंगे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.