ETV Bharat / state

कोरोना जांच पर हो सकती है तकरार, गहलोत सरकार प्रतिदिन 5 हजार सैंपल की जांच को तैयार

एआईसीसी (अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी) के राष्ट्रीय सचिव विवेक बंसल ने राजस्थान के चिकित्सा एवं स्वाथ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा से मुलाकात की, साथ ही यूपी के कोरोना मरीजों की जांच कराने का आग्रह किया.

etv bharat
एआईसीसी के राष्ट्रीय सचिव विवेक बंसल ने राजस्थान के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा से की बातचीत.
author img

By

Published : Jun 19, 2020, 1:21 PM IST

अलीगढ़: देशभर में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ राजस्थान राज्य में कोरोना मरीजों के स्वस्थ होने की दर 75 प्रतिशत तक पहुंच गई है. बताते चलें कि राजस्थान में कोरोना मरीजों के स्वस्थ होने की दर देशभर में सबसे अधिक है.

एआईसीसी के राष्ट्रीय सचिव विवेक बंसल ने राजस्थान के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा से की बातचीत.

इसी को लेकर एआईसीसी (अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी) के राष्ट्रीय सचिव विवेक बंसल ने राजस्थान के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा से मुलाकात की. इस दौरान विवेक बंसल ने राजस्थान सरकार को कोरोना के मामलों की 75 प्रतिशत रिकवरी रेट होने की बधाई दी.

साथ ही विवेक बंसल ने राजस्थान के चिकित्सा मंत्री से यूपी के कोरोना मरीजों की टेस्टिंग करने का आग्रह किया. इस दौरान विवेक बंसल ने राजस्थान के स्वास्थ्य मंत्री से कहा कि वह कोरोना जांच की क्षमताओं को और बढ़ाते हुए यूपी को भी जांच करने की सुविधा उपलब्ध कराएं.

क्या बोले राजस्थान के स्वास्थ्य मंत्री
विवेक बंसल के अनुरोध पर राजस्थान के स्वास्थ्य मंत्री ने मदद करने का अश्वासन दिया. डॉ. रघू शर्मा ने कहा कि कोरोना काल में वह राजनीतिक विचारधारा से ऊपर उठकर राजस्थान की जनता की सेवा कर रहे हैं. यूपी के सीएम और स्वास्थ्य मंत्री राजस्थान सरकार से कोरोना की जांच करने का अनुरोध करें तो यूपी को पांच हजार जांचें प्रतिदिन कराने की सुविधा राजस्थान सरकार उपलब्ध कराएगी.

राजस्थान में कोरोना मरीजों की जांच का क्या है आंकड़ा
राजस्थान में कोरोना के मरीजों की स्वस्थ होने की दर 75 प्रतिशत है. राजस्थान सरकार कोरोना मरिजों की जांच को बढ़ाने के लिए लगातार प्रयास कर रही है, जिसके चलते अगले कुछ दिनों में कोरोना की जांच आंकड़ा 40 हजार प्रतिदिन हो जाएगा.

अलीगढ़: देशभर में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ राजस्थान राज्य में कोरोना मरीजों के स्वस्थ होने की दर 75 प्रतिशत तक पहुंच गई है. बताते चलें कि राजस्थान में कोरोना मरीजों के स्वस्थ होने की दर देशभर में सबसे अधिक है.

एआईसीसी के राष्ट्रीय सचिव विवेक बंसल ने राजस्थान के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा से की बातचीत.

इसी को लेकर एआईसीसी (अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी) के राष्ट्रीय सचिव विवेक बंसल ने राजस्थान के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा से मुलाकात की. इस दौरान विवेक बंसल ने राजस्थान सरकार को कोरोना के मामलों की 75 प्रतिशत रिकवरी रेट होने की बधाई दी.

साथ ही विवेक बंसल ने राजस्थान के चिकित्सा मंत्री से यूपी के कोरोना मरीजों की टेस्टिंग करने का आग्रह किया. इस दौरान विवेक बंसल ने राजस्थान के स्वास्थ्य मंत्री से कहा कि वह कोरोना जांच की क्षमताओं को और बढ़ाते हुए यूपी को भी जांच करने की सुविधा उपलब्ध कराएं.

क्या बोले राजस्थान के स्वास्थ्य मंत्री
विवेक बंसल के अनुरोध पर राजस्थान के स्वास्थ्य मंत्री ने मदद करने का अश्वासन दिया. डॉ. रघू शर्मा ने कहा कि कोरोना काल में वह राजनीतिक विचारधारा से ऊपर उठकर राजस्थान की जनता की सेवा कर रहे हैं. यूपी के सीएम और स्वास्थ्य मंत्री राजस्थान सरकार से कोरोना की जांच करने का अनुरोध करें तो यूपी को पांच हजार जांचें प्रतिदिन कराने की सुविधा राजस्थान सरकार उपलब्ध कराएगी.

राजस्थान में कोरोना मरीजों की जांच का क्या है आंकड़ा
राजस्थान में कोरोना के मरीजों की स्वस्थ होने की दर 75 प्रतिशत है. राजस्थान सरकार कोरोना मरिजों की जांच को बढ़ाने के लिए लगातार प्रयास कर रही है, जिसके चलते अगले कुछ दिनों में कोरोना की जांच आंकड़ा 40 हजार प्रतिदिन हो जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.