ETV Bharat / state

विनय वार्ष्णेय की गिरफ्तारी के बाद हिंदूवादी संगठन के लोग सड़क पर उतरे - डीएस कॉलेज

यूपी के अलीगढ़ में 23 फरवरी को हुए बवाल के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेजे गए भाजपा नेता विनय वार्ष्णेय की गिरफ्तारी के बाद शुक्रवार को हिंदू संगठन के लोग सड़क पर आ गए. इन लोगों का आरोप है कि जो प्रशासन का मदद कर रहा है उसको गिरफ्तार किया जा रहा है और जो पुलिस को पत्थर मार रहा है वह बाहर घूम रहे हैं.

etv bharat
aligarh acm
author img

By

Published : Mar 14, 2020, 1:35 PM IST

अलीगढ़ः भाजपा नेता विनय वार्ष्णेय की गिरफ्तारी के बाद शुक्रवार को डीएस कॉलेज के सामने हिंदूवादी और भाजपाई लोगों ने प्रदर्शन किया. विनय की गिरफ्तारी के विरोध में यह लोग खुद की गिरफ्तारी देने आए थे, लेकिन इन लोगों ने प्लान बदलते हुए जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा. अखंड भारत हिंदू सेना के संस्थापक दीपक आजाद ने बताया कि यदि प्रशासन वास्तविक उपद्रवियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं करते तो वह लोग अपनी गिरफ्तारी देंगे.

जिला प्रशासन को सौंपा गया ज्ञापन
सोशल मीडिया पर गिरफ्तारी देने के ऐलान के बाद भारी मात्रा में पुलिस फोर्स समेत आला अधिकारियों ने डीएस कॉलेज को छावनी के रूप में तब्दील कर दिया था. काफी देर तक प्रदर्शन के बाद जिला प्रशासन को एकत्रित लोगों ने ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में अन्य आरोपियों के विरुद्ध कार्रवाई समेत गिरफ्तार हुए भाजपा नेता विनय वार्ष्णेय की रिहाई कर मुकदमा वापस करने की मांग की है. जिला प्रशासन ने ज्ञापन लेकर कार्रवाई का आश्वासन दिया है और गिरफ्तारी लेने से इनकार कर दिया.

हिंदूवादी संगठन के लोगों ने किया प्रदर्शन.

उपद्रवियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग
अखंड भारत हिंदू सेना के संस्थापक दीपक आजाद ने कहा राष्ट्रवादी भाई विनय वार्ष्णेय को अलीगढ़ प्रशासन के द्वारा रात्रि 2:00 बजे जेल भेज दिया जाता है. लेकिन अलीगढ़ एसपी सिटी, डीआईजी महोदय को पत्थर मारने वाले उन्मादी जो अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के अंदर हिंदुत्व की कब्र खोदने की बात करते हैं उन लोगों को जेल भेजने का काम अलीगढ़ प्रशासन नहीं करता. अलीगढ़ प्रशासन हमारे उस राष्ट्रवादी भाई को जेल भेजने का काम करता है जो उनके साथ कदम से कदम मिलाकर खड़ा है. हम अलीगढ़ प्रशासन से मांग करते हैं कि ऐसे उन्मादी लोगों को प्रशासन जल्द से जल्द गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्रवाई करे.

यह भी पढे़ंः-अलीगढ़: ऊपरकोट बवाल में घायल हुए तारिक ने तोड़ा दम

एक गिरफ्तारी हुई थी पुलिस ने FIR में उनको गिरफ्तार किया था. उसके विरोध में यह लोग यहां पर बैठे हुए थे. पहले इनका प्लान गिरफ्तारी देने का था. इन लोगों ने कोई गिरफ्तारी नहीं दी है. एक ज्ञापन दिया है उस ज्ञापन में उन्होंने इस गिरफ्तारी का विरोध किया है. ज्ञापन में जो बातें हैं उसमें जांच करके उसमें आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.
-कुलदेव सिंह, एसीएम

अलीगढ़ः भाजपा नेता विनय वार्ष्णेय की गिरफ्तारी के बाद शुक्रवार को डीएस कॉलेज के सामने हिंदूवादी और भाजपाई लोगों ने प्रदर्शन किया. विनय की गिरफ्तारी के विरोध में यह लोग खुद की गिरफ्तारी देने आए थे, लेकिन इन लोगों ने प्लान बदलते हुए जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा. अखंड भारत हिंदू सेना के संस्थापक दीपक आजाद ने बताया कि यदि प्रशासन वास्तविक उपद्रवियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं करते तो वह लोग अपनी गिरफ्तारी देंगे.

जिला प्रशासन को सौंपा गया ज्ञापन
सोशल मीडिया पर गिरफ्तारी देने के ऐलान के बाद भारी मात्रा में पुलिस फोर्स समेत आला अधिकारियों ने डीएस कॉलेज को छावनी के रूप में तब्दील कर दिया था. काफी देर तक प्रदर्शन के बाद जिला प्रशासन को एकत्रित लोगों ने ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में अन्य आरोपियों के विरुद्ध कार्रवाई समेत गिरफ्तार हुए भाजपा नेता विनय वार्ष्णेय की रिहाई कर मुकदमा वापस करने की मांग की है. जिला प्रशासन ने ज्ञापन लेकर कार्रवाई का आश्वासन दिया है और गिरफ्तारी लेने से इनकार कर दिया.

हिंदूवादी संगठन के लोगों ने किया प्रदर्शन.

उपद्रवियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग
अखंड भारत हिंदू सेना के संस्थापक दीपक आजाद ने कहा राष्ट्रवादी भाई विनय वार्ष्णेय को अलीगढ़ प्रशासन के द्वारा रात्रि 2:00 बजे जेल भेज दिया जाता है. लेकिन अलीगढ़ एसपी सिटी, डीआईजी महोदय को पत्थर मारने वाले उन्मादी जो अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के अंदर हिंदुत्व की कब्र खोदने की बात करते हैं उन लोगों को जेल भेजने का काम अलीगढ़ प्रशासन नहीं करता. अलीगढ़ प्रशासन हमारे उस राष्ट्रवादी भाई को जेल भेजने का काम करता है जो उनके साथ कदम से कदम मिलाकर खड़ा है. हम अलीगढ़ प्रशासन से मांग करते हैं कि ऐसे उन्मादी लोगों को प्रशासन जल्द से जल्द गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्रवाई करे.

यह भी पढे़ंः-अलीगढ़: ऊपरकोट बवाल में घायल हुए तारिक ने तोड़ा दम

एक गिरफ्तारी हुई थी पुलिस ने FIR में उनको गिरफ्तार किया था. उसके विरोध में यह लोग यहां पर बैठे हुए थे. पहले इनका प्लान गिरफ्तारी देने का था. इन लोगों ने कोई गिरफ्तारी नहीं दी है. एक ज्ञापन दिया है उस ज्ञापन में उन्होंने इस गिरफ्तारी का विरोध किया है. ज्ञापन में जो बातें हैं उसमें जांच करके उसमें आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.
-कुलदेव सिंह, एसीएम

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.