अलीगढ़: जिले में गन्ना किसानों के आंदोलन में पहुंचे भाजपा के एमएलसी व पूर्व कैबिनेट मंत्री जयवीर सिंह के खिलाफ नारेबाजी करते हुए भगा दिया था. जिसका वीडियो बुधवार को सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. यह वीडियो प्रधानमंत्री के अलीगढ़ आने से एक दिन पहले का बताया जा रहा है.
बता दें कि गन्ना किसान नई चीनी मिल की मांग करते हुए साथा इलाके में महापंचायत कर रहे थे. किसानों के महापंचयत में भाजपा के बरौली विधायक ठाकुर दलवीर सिंह के शिवाय कोई नहीं पहुंचा. ठाकुर दलवीर सिंह ने गन्ना मंत्री और मुख्यमंत्री को जर्जर साथा चीनी मिल के बारे में अवगत कराया और पत्राचार भी दिखाया और चले गए. महापंचायत में जब कोई अधिकारी और विधायक नहीं पहुंचा तो किसानों ने सर्किट हाउस कूच कर दिया. इस दौरान किसानों को सीडीएफ चौकी के पास रोक लिया गया. इस पर किसानों ने यहीं धरना शुरू कर दिया. किसानों को समझाने के लिए एसडीएम, एसपी सिटी, सिविल लाइन क्षेत्राधिकारी पहुंचे, लेकिन वह नहीं माने. करीब पांच घंटे तक किसान किसान धरने पर बैठे रहे और जिला प्रभारी और गन्ना मंत्री सुरेश राणा से मिलने के मांग करते रहे.
वहीं, भाजपा के एमएलसी व पूर्व कैबिनेट मंत्री जयवीर सिंह किसानों को मनाने के लिए पहुंच गये. जयवीर सिंह ने गन्ना मंत्री से पांच किसानों के मिलने का पैनल जाने के लिए कहा, लेकिन किसान तैयार नहीं हुए. इस बीच किसी किसान ने महापंचायत में भाजपा एमएलसी ठाकुर जयवीर सिंह की आलोचना कर दी. इससे तिलमिलाए ठाकुर जयवीर सिंह गरम हो गये और कहने लगे तुम्हारा वोट नहीं चाहिए. इस पर किसान भी उग्र हो गये और भाजपा एमएलसी जयवीर सिंह के वापस जाओ के नारे लगाने लगे. किसानों ने कहा कि भाजपा एमएलसी को किसानों की चिंता नहीं है. किसानों के उग्र होने पर भाजपा एमएलसी को चुपचाप दबे पांव वापस लौट गए. वहीं, भारतीय किसान यूनियन के लोगों ने उग्र किसानों को समझाया और कहा कि बातचीत से ही समस्या हल होगी.
इसे भी पढ़ें-पीएम मोदी का कार्यक्रम खत्म होते ही मची रिफाइंड की लूट, देखें वीडियो
बारे में प्रधान संगठन के जिलाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने बताया कि ठाकुर जयवीर सिंह को किसान महापंचायत में बुलाया गया था, लेकिन वे नहीं पुहंचे. जब किसानों के सब्र का बंध टूट गया और धरने पर बैठ गये. किसानों भाजपा एमएलसी मनाने के लिए आये थे. लेकिन किसानों के विरोध का सामना करना पड़ा और वापस लौटने पर मजबूर हुए. हालांकि वायरल इस वीडियो की ईटीवी भारत पुष्टि नहीं करता है.