अलीगढ़: जिले के लोधा थाना क्षेत्र के केशोपुर जोफरी गांव के पास जिला पंचायत सदस्य के चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे प्रॉपर्टी डीलर गोलू राणा को गोली मार दी गई. प्रॉपर्टी डीलर जमीन देख कर घर वापस लौट रहा था. इसी दौरान प्रॉपर्टी डीलर गोलू राणा को चलती कार मे अज्ञात बदमाशों ने गोली मार दी. गोली गाड़ी के शीशे को भेदते हुए प्रोपर्टी डीलर के कंधे मे जा लगी. घायल गोलू राणा को जिला मलखान सिंह अस्पताल मे भर्ती कराया गया. हालत गंभीर देखते हुए मलखान सिंह अस्पताल के डॉक्टरों ने उसे जेएन मेडिकल कालेज के लिए रेफर कर दिया.
जमीन देख कर घर लौट रहा था
थाना लोधा इलाके के भरतपुर गांव का रहने वाला प्रापर्टी डीलर गोलू राणा 2021 मे होने वाले जिला पंचायत सदस्य पद का चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहा हैं. प्रोपर्टी डीलर गोलू राणा देर शाम दोस्त के बुलाने पर केशोपुर जोफरी गांव में जमीन देखने गया था. जमीन देखने के बाद देर रात गोलू अपनी कार से जब घर वापस लौट रहा था. उसी दौरान गांव से बाहर रेलवे लाइन पुल के पास गोलू को अज्ञात बदमाशो ने गोली मार दी.
गोली लगने की सूचना परिचित को दी
गोली लगने के बाद घायल गोलू राणा ने इसकी सूचना अपने परिचित टिंकू ठाकुर को फोन पर दी. मौके पर पहुंचे टिंकू ने देखा कि गोलू को गोली लगी हुई थी और वह अपनी कार से बाहर जमीन पर पड़ा हुआ था. इसके बाद टिंकू ने 112 नंबर पर पुलिस को घटना की सूचना दी. पुलिस घटना की जांच में जुट गई है.