अलीगढ़ः कांग्रेस नेता फारुख की हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. घटना में शामिल छह आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. वहीं फारुख से लूटी हुई लाइसेंसी रिवाल्वर भी बरामद हुई है. पुलिस के अनुसार, ये सभी लुटेरे गैंग बनाकर कांग्रेस नेता से मोटी रकम लूटने गए थे.
पुलिस के अनुसार, 15 अक्टूबर को फारुख कार्यालय पर बैठे थे. उस समय उनके पास नकद रुपये थे, जो अपराधी लूटने आए थे, लेकिन आरोपी रुपये ले जाने में नाकाम रहे. जिसके बाद उन्होंने कांग्रेसी नेता को गोली मार दी.
ये भी पढ़ें-अलीगढ़ः इगलास विधानसभा उपचुनाव के लिए पोलिंग पार्टी रवाना
पुलिस के अनुसार, इसमें से एक आरोपी को उसकी बहन की शादी के लिए रुपयों की जरूरत थी. जिसके लिए उसने अपने साथ में 5 लोगों को जोड़कर कांग्रेसी नेता फारुख से लूट का प्लान बनाया था.
पुलिस ने आरोपियों को शहंशाबाद जाने वाले रास्ते पर मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया. कांग्रेस नेता फारुख को मारने वाले आरोपियों में शेखर, सोहिल, अनुराग यादव, प्रियेंद्र प्रताप, शाजेब और मोहम्मद आमिर पुलिस की गिरफ्त में है. पुलिस ने इनके कब्जे से तीन तमंचे, 12 कारतूस और फारूख की लूटी हुई लाइसेंसी रिवाल्वर बरामद की गई है.
-मणि लाल पाटीदार, एसपी ग्रामीण