ETV Bharat / state

अपरहण के 24 घंटे के अंदर पुलिस ने 4 वर्षीय बच्चे को किया बरामद - अलीगढ़ पुलिस

यूपी के अलीगढ़ में सोमवार को 4 वर्षीय बच्चा लापता हो गया था. पुलिस ने बच्चे को सकुशल बरामद करके परिजनों के सुपुर्द कर दिया है.

पुलिस ने 4 वर्षीय बच्चे को किया बरामद
पुलिस ने 4 वर्षीय बच्चे को किया बरामद
author img

By

Published : Nov 2, 2021, 1:51 PM IST

अलीगढ़: क्वार्सी थाना क्षेत्र में सोमवार को झुग्गी झोपड़ियों में रहने वाले गरीब मजदूर के लापता हुए 4 वर्षीय मासूम बच्चे को अलीगढ़ पुलिस ने सकुशल बरामद कर लिया है. सोमवार को झुग्गी झोपड़ियों में रहने वाले मजदूर के बच्चे को अज्ञात व्यक्तियों के द्वारा खाना खिलाने के बहाने मोटरसाइकिल पर बैठाकर अपहरण करने का मामला सामने आया था. जिसके बाद पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया था. पुलिस ने 24 घंटे के अंदर सकुशल बरामदगी करके बच्चे को परिजनों के सुपुर्द कर दिया है.

एसएसपी कलानिधि नैथानी ने बताया कि भागलपुर के रहने वाले एक शख्स ने बताया कि उनके 4 साल के बच्चे को दो युवक मोटरसाइकिल पर बैठाकर खाना खिलाने के बहाने ले गए हैं. इस सूचना पर तत्काल अपहरण का मुकदमा दर्ज किया गया. इस पर एसपी सिटी के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित कर पीड़ित परिवार से अपहरणकर्ताओं का हुलिया जाना गया. उसके बाद सिटी और जनपद की क्राइम टीम ने इनकी फुटेज निकालकर प्रसारित की और बीट कांस्टेबलों की मदद से इन दोनों अपहरणकर्ताओं को चिन्हित कर लिया गया और जो अपहरण करते हैं, इसके बाद इनकी गिरफ्तारी की गई.

एसएसपी कलानिधि नैथानी

इसे भी पढ़ें- ललितपुर: मृतक किसानों के परिजनों से मिले टिकैत, बोले- अंतिम सांसें गिन रही सरकार से उम्मीद नहीं

एसएसपी का कहना है कि इनसे पूछताछ की जा रही है, इसमें निकल के आया कि एक दंपत्ति जिसकी दो बेटियां थी, इनको बेटा नहीं था. उस दंपति को इन्होंने उस बच्चे को 20 हजार रुपए में बेचा था. बेचने की रकम को भी बरामद कर लिया गया है और जिसको बच्चा बेचा था उसको भी गिरफ्तार कर लिया गया है. इस संपूर्ण प्रकरण में यह जो अभियुक्त हैं, इनके विरुद्ध कठोरतम दंडात्मक कार्रवाई के आदेश दिए गए हैं.

अलीगढ़: क्वार्सी थाना क्षेत्र में सोमवार को झुग्गी झोपड़ियों में रहने वाले गरीब मजदूर के लापता हुए 4 वर्षीय मासूम बच्चे को अलीगढ़ पुलिस ने सकुशल बरामद कर लिया है. सोमवार को झुग्गी झोपड़ियों में रहने वाले मजदूर के बच्चे को अज्ञात व्यक्तियों के द्वारा खाना खिलाने के बहाने मोटरसाइकिल पर बैठाकर अपहरण करने का मामला सामने आया था. जिसके बाद पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया था. पुलिस ने 24 घंटे के अंदर सकुशल बरामदगी करके बच्चे को परिजनों के सुपुर्द कर दिया है.

एसएसपी कलानिधि नैथानी ने बताया कि भागलपुर के रहने वाले एक शख्स ने बताया कि उनके 4 साल के बच्चे को दो युवक मोटरसाइकिल पर बैठाकर खाना खिलाने के बहाने ले गए हैं. इस सूचना पर तत्काल अपहरण का मुकदमा दर्ज किया गया. इस पर एसपी सिटी के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित कर पीड़ित परिवार से अपहरणकर्ताओं का हुलिया जाना गया. उसके बाद सिटी और जनपद की क्राइम टीम ने इनकी फुटेज निकालकर प्रसारित की और बीट कांस्टेबलों की मदद से इन दोनों अपहरणकर्ताओं को चिन्हित कर लिया गया और जो अपहरण करते हैं, इसके बाद इनकी गिरफ्तारी की गई.

एसएसपी कलानिधि नैथानी

इसे भी पढ़ें- ललितपुर: मृतक किसानों के परिजनों से मिले टिकैत, बोले- अंतिम सांसें गिन रही सरकार से उम्मीद नहीं

एसएसपी का कहना है कि इनसे पूछताछ की जा रही है, इसमें निकल के आया कि एक दंपत्ति जिसकी दो बेटियां थी, इनको बेटा नहीं था. उस दंपति को इन्होंने उस बच्चे को 20 हजार रुपए में बेचा था. बेचने की रकम को भी बरामद कर लिया गया है और जिसको बच्चा बेचा था उसको भी गिरफ्तार कर लिया गया है. इस संपूर्ण प्रकरण में यह जो अभियुक्त हैं, इनके विरुद्ध कठोरतम दंडात्मक कार्रवाई के आदेश दिए गए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.