अलीगढ़ः देहली गेट थाना क्षेत्र के शाहजमाल स्थित एडीए कॉलोनी में शनिवार को पुलिस ने चोरी के वाहनों को काटने वाले कबाड़ियों की दुकानों पर छापेमारी की. इस दौरान दुकानों से भारी तादात में ट्रक, कार, मोटरसाइकिल और अन्य वाहनों के इंजन, अन्य पार्ट्स बरामद किए गए. एसपी सिटी कुलदीप सिंह ने बताया कि जितने वाहनों के पार्ट्स बरामद किए गए हैं उनके चेसिस नंबर और गाड़ियों के कागजों का मिलान किया जा रहा है, अगर इनके कागजों और चेसिस नंबर में अंतर पाया जाता है तो कबाड़ियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
एसपी सिटी कुलदीप सिंह गुनावत ने बताया कि थाना देहली गेट और कोतवाली इलाके के आसपास के कुछ कबाड़ियों के यहां गाड़ियों को काटने का काम चल रहा था. पुलिस के द्वारा एक कोऑर्डिनेटेड सर्च यहां पर चलाया गया है. ऑटो पार्ट्स या फिर अन्य किसी प्रकार का संदिग्ध काम भी यहां पर हो रहा हो उसकी जांच की गई है.
यहां पर सभी कबाड़ियों की दुकान पर ट्रक, मोटरसाइकिल, कार एवं अन्य वाहन काटे गए हैं. उनके चेसिस नंबर और कागजों की जांच पड़ताल की जा रही है. अगर इनमें कोई भी अनियमितता पाई जाती है, तो दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी और यह भी जांच कराई जा रही है कि इन लोगों ने स्क्रैप वाहन काटने का लाइसेंस ले रखा है या नहीं ले रखा है. अगर इन लोगों के द्वारा वाहन काटने का लाइसेंस नहीं लिया गया है तो इनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी.
पढ़ेंः नकली डीजल बनाते पकड़ा गया बीजेपी नेता, आबकारी विभाग ने की छापेमारी