ETV Bharat / state

अब पारिवारिक उत्सव के लिए भी पुलिस कर्मियों को मिलेगा अवकाश, जानें क्या मिलेगी सुविधा.. - अलीगढ़ पुलिस की खबर

अलीगढ़ में पुलिस कर्मियों को उनके जन्मदिन, शादी की सालगिरह, उनके बच्चों के जन्मदिन, किसी नजदीकी रिश्तेदार की शादी व अन्य समारोह में सम्मिलित होने के लिए अवकाश मिलेगा.

अब पारिवारिक उत्सव के लिए भी पुलिस कर्मियों को मिलेगा अवकाश
अब पारिवारिक उत्सव के लिए भी पुलिस कर्मियों को मिलेगा अवकाश
author img

By

Published : Dec 12, 2021, 3:51 PM IST

अलीगढ़ : अक्सर पुलिसकर्मियों को बच्चों के जन्मदिन या परिवार में होने वाले विवाह उत्सवों पर अवकाश नहीं मिलता. इससे वे तनाव में चले जाते है. मन से ड्यूटी करने में अपना सौ प्रतिशत नहीं दे पाते हैं. समस्याग्रस्त हो जाते हैं.

आम जनमानस की तरह ही पुलिसकर्मियों की समस्याएं भी होती हैं. पुलिसकर्मियों की इन्हीं समस्याओं की जन सुनवाई की जा रही है. एसएसपी कलानिधि नैथानी (SSP Kalanidhi Naithani) खुद पुलिस वेलफेयर पर विशेष जोर देते हुए पुलिसकर्मियों की समस्याओं को रविवार पुलिस लाइन कार्यालय (Police Line Office) में सुनी.

गौरतलब है कि प्रत्येक कार्य दिवस में एसएसपी कार्यालय पर आम जनमानस की समस्याओं की जनसुनवाई की जाती है लेकिन कार्य में व्यस्तता के कारण पुलिस कर्मी अपनी समस्या उच्चाधिकारियों तक नहीं पहुंचा पाते हैं. पुलिसकर्मी ड्यूटी में भी रुचि नहीं लेते हैं और तनाव में रहने लगते हैं.

इससे कार्य करने की गुणवत्ता में भी कमी आती है. इन सब बातों को ध्यान में रखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी ने रविवार को पुलिस कार्यालय में पुलिस जन सुनवाई, महासैनिक सम्मेलन का आयोजन किया. इसमें जनपद के सभी उच्चाधिकारी मौजूद रहे.

इस पुलिस की जन सुनवाई में एसएसपी ने जनपद के समस्त कर्मचारियों की विभाग से संबंधित व अन्य व्यक्तिगत समस्याओं को स्वयं सुना. पहले भी एसएसपी ने पुलिस कर्मियों की जन सुनवाई व सैनिक सम्मेलन का आयोजन किया था. इसमें प्राप्त अधिकांश शिकायतों व समस्याओं का निस्तारण किया जा चुका है.

इसे भी पढ़ेः ट्रैक्टर रैली में घायल हुए पुलिसकर्मियों को दी जाएगी आर्थिक सहायता

जनसुनवाई में एसएसपी ने पुलिस कर्मियों को उनके जन्मदिन, शादी की सालगिरह, उनके बच्चों के जन्मदिन, किसी नजदीकी रिश्तेदार की शादी व अन्य समारोह में सम्मिलित होने के लिए अवकाश दिए जाने के बाबत सभी उच्चाधिकारीगण, थाना प्रभारी, शाखा प्रभारी को आदेश दिए गए हैं.

सुनवाई के दौरान प्राप्त सभी शिकायतों को एक रजिस्टर में दर्ज किया गया. इससे संबंधित अधिकारी या शाखा प्रभारी ने उस समस्या का निराकरण होना है. उनको इसकी जिम्मेदारी सौंपी जाएगी.

समय-समय पर इसकी समीक्षा की जाएगी. इससे न केवल कर्मचारियों की समस्याओं का निराकरण होगा बल्कि उनके मनोबल में भी वृद्धि होगी. वह पूर्ण मनोयोग से अपने कर्तव्य का निर्वहन करेंगे.


ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

अलीगढ़ : अक्सर पुलिसकर्मियों को बच्चों के जन्मदिन या परिवार में होने वाले विवाह उत्सवों पर अवकाश नहीं मिलता. इससे वे तनाव में चले जाते है. मन से ड्यूटी करने में अपना सौ प्रतिशत नहीं दे पाते हैं. समस्याग्रस्त हो जाते हैं.

आम जनमानस की तरह ही पुलिसकर्मियों की समस्याएं भी होती हैं. पुलिसकर्मियों की इन्हीं समस्याओं की जन सुनवाई की जा रही है. एसएसपी कलानिधि नैथानी (SSP Kalanidhi Naithani) खुद पुलिस वेलफेयर पर विशेष जोर देते हुए पुलिसकर्मियों की समस्याओं को रविवार पुलिस लाइन कार्यालय (Police Line Office) में सुनी.

गौरतलब है कि प्रत्येक कार्य दिवस में एसएसपी कार्यालय पर आम जनमानस की समस्याओं की जनसुनवाई की जाती है लेकिन कार्य में व्यस्तता के कारण पुलिस कर्मी अपनी समस्या उच्चाधिकारियों तक नहीं पहुंचा पाते हैं. पुलिसकर्मी ड्यूटी में भी रुचि नहीं लेते हैं और तनाव में रहने लगते हैं.

इससे कार्य करने की गुणवत्ता में भी कमी आती है. इन सब बातों को ध्यान में रखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी ने रविवार को पुलिस कार्यालय में पुलिस जन सुनवाई, महासैनिक सम्मेलन का आयोजन किया. इसमें जनपद के सभी उच्चाधिकारी मौजूद रहे.

इस पुलिस की जन सुनवाई में एसएसपी ने जनपद के समस्त कर्मचारियों की विभाग से संबंधित व अन्य व्यक्तिगत समस्याओं को स्वयं सुना. पहले भी एसएसपी ने पुलिस कर्मियों की जन सुनवाई व सैनिक सम्मेलन का आयोजन किया था. इसमें प्राप्त अधिकांश शिकायतों व समस्याओं का निस्तारण किया जा चुका है.

इसे भी पढ़ेः ट्रैक्टर रैली में घायल हुए पुलिसकर्मियों को दी जाएगी आर्थिक सहायता

जनसुनवाई में एसएसपी ने पुलिस कर्मियों को उनके जन्मदिन, शादी की सालगिरह, उनके बच्चों के जन्मदिन, किसी नजदीकी रिश्तेदार की शादी व अन्य समारोह में सम्मिलित होने के लिए अवकाश दिए जाने के बाबत सभी उच्चाधिकारीगण, थाना प्रभारी, शाखा प्रभारी को आदेश दिए गए हैं.

सुनवाई के दौरान प्राप्त सभी शिकायतों को एक रजिस्टर में दर्ज किया गया. इससे संबंधित अधिकारी या शाखा प्रभारी ने उस समस्या का निराकरण होना है. उनको इसकी जिम्मेदारी सौंपी जाएगी.

समय-समय पर इसकी समीक्षा की जाएगी. इससे न केवल कर्मचारियों की समस्याओं का निराकरण होगा बल्कि उनके मनोबल में भी वृद्धि होगी. वह पूर्ण मनोयोग से अपने कर्तव्य का निर्वहन करेंगे.


ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.