अलीगढ़: अलीगढ़ में दिनदहाड़े अधिवक्ता की घर में घुसकर हत्या करने के मामले में पुलिस ने खुलासा किया. 19 जनवरी को पैसे के लेनदेन को लेकर घर में विवाद हुआ था. विवाद इतना बढ़ गया कि भतीजे ने चाचा और चाची पर फायरिंग कर दी थी. आरोपी भतीजे को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. घटना में इस्तेमाल तमंचा और कारतूस बरामद किए गए. नगला तिकोना इलाके में घटना को अंजाम दिया था.
जानें पूरा मामला
- थाना क्वार्सी इलाके के में अधिवक्ता वेद प्रकाश और उनकी पत्नी कविता पर उनके ही दो सगे भतीजे हिमांशु और धीरज ने गोली मार दी थी.
- 19 जनवरी को घर में घुसकर जमीनी पैसे के लेनदेन को लेकर विवाद करते हुए गोली मारी थी.
- इसमें अधिवक्ता चाचा वेद प्रकाश की मौके पर ही मौत हो गई थी.
- वहीं पत्नी कविता के सिर में गोली लगने से गंभीर घायल अवस्था में आज भी मेडिकल कॉलेज में उपचार चल रहा है.
- पुलिस के अनुसार पकड़े गए आरोपी हिमांशु ने अपना जुर्म कबूल करते हुए पूरा घटनाक्रम बता दिया है.
- आरोपी के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए जेल भेजा जा रहा है, वहीं दूसरे आरोपी धीरज की पुलिस तलाश कर रही है.
19 तारीख को हुए हत्या मामले में उनके भाई अशोक की तहरीर पर दो व्यक्तियों के खिलाफ अभियोग पंजीकृत किया गया था. जो उन्हीं के भाई देवेंद्र के लड़के हैं. इसमें पैसे के लेनदेन का मामला था जिसकी वजह से हत्या की गई. हिमांशु को गिरफ्तार कर लिया गया है. धीरज अभी वांछित है. इसमें करीब साढे़ सात लाख का लेन-देन का मामला बता रहे हैं, जिसमें कुछ पैसे का ट्रांजैक्शन हुआ था और कुछ पैसे लेनदेन के शेष थे.
अभिषेक कुमार, एसपी सिटी