अलीगढ़: जिले में पुलिस ने लाखों रुपये की कीमत के जेवरात सहित शातिर चोर और चोरी के जेवरात खरीदने वाले सुनार को गिरफ्तार किया है. इनके कब्जे से भारी मात्रा में सोने-चांदी के जेवरात, एक तमंचा, कारतूस, चोरी की मोटरसाइकिल सहित एक लाख रुपये की नकदी बरामद हुई. पकड़े गए चोर के ऊपर छह से ज्यादा लूट और चोरी के मामले दर्ज हैं. थाना क्वार्सी क्षेत्र के अंतर्गत पुलिस ने छर्रा अड्डा पुल के पास से दोनों को चेकिंग के दौरान गिरफ्तार किया.
इसके आधार पर कड़ी पूछताछ करने पर राजीव निवासी जनपद एटा ने पूर्व में हुई दो बड़ी चोरी में शामिल होना कबूल किया है. वहीं साथ में पकड़े गए विनोद कुमार शर्मा सुनार को बेच दिया करता था. पकड़े गए दोनों अभियुक्त जनपद एटा के रहने वाले हैं. पुलिस ने मामले की गहनता से जांच करते हुए दोनों अभियुक्तों को जेल भेज दिया है.
इसे भी पढ़ें-अलीगढ़: मास्क के दाम बढ़ाने पर दो मेडिकल स्टोर पर कार्रवाई
चार मार्च को चेकिंग के दौरान रात में दो व्यक्तियों की गिरफ्तारी हुई. उसमें एक व्यक्ति के पास वहीं बैग था, जो अप्रैल में नकबजनी में यूज किया गया था और उसका हुलिया भी वैसा ही था जैसा सीसीटीवी फुटेज से मैच होता था.
-अभिषेक झा, एसपी सिटी