अलीगढ़: लोधा थाना पुलिस ने यूपीपीसीएल की परीक्षा में सम्मिलित होने आए सॉल्वर गैंग के 10 सदस्यों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए गैंग के सदस्य पैसे लेकर अभ्यर्थी के स्थान पर बैठकर परीक्षा देते थे. गिरफ्तार लोगों से भारी मात्रा में एडमिट कार्ड समेत अन्य कई दस्तावेज बरामद हुए हैं. गैंग के सदस्य यूपीपीसीएल, नेवी, रेलवे सहित कई विभागों की परीक्षा दे चुके हैं. जिसका एसपी सिटी कुलदीप सिंह गुनावत ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर खुलासा किया है.
एसपी सिटी गुनावत ने किया गैंग का पर्दाफाश
दरअसल, एसपी सिटी गुनावत ने रविवार को अंतर्जनपदीय सॉल्वर गैंग के सदस्यों सहित पूरे गिरोह का पर्दाफाश किया है. थाना लोधा क्षेत्र के अंतर्गत आईटीएम कॉलेज में यूपीपीसीएल की परीक्षा चल रही थी. यहां अभ्यार्थियों के रूप में आए सॉल्वर गैंग के सदस्य परीक्षा दे रहे थे, एसपी सिटी ने बताया कि ये लोग मिलती-जुलती शक्ल के लोगों की जगह पर बैठकर परीक्षा देते थे. साथ ही उनके पेपर सॉल्व करवाकर उनसे मोटी रकम भी वसूलते थे.
ये भी पढ़ें- फर्जी डेथ सर्टिफिकेट लगाकर 15 साल फरार रहा कैदी
गैंग के दस सदस्य गिरफ्तार
इस गैंग ने यूपीपीसीएल, नेवी, रेलवे, एनटीपीसी, फॉरेस्ट गार्ड, समेत कई अन्य विभागों की परिक्षायें बैठकर पास कराई हैं. फिलहाल पकड़े गए गैंग के 10 सदस्यों से 50 हजार रुपये नगद, 2 कार, बोलेरो/बलेनो, 11 मोबाइल, समेत भारी मात्रा में प्रवेश पत्र और पहचान पत्र बरामद हुए हैं. ये गैंग मोबाइल फोन के जरिए अलग-अलग अभ्यर्थियों के संपर्क में आकर उनके स्थान पर अपने गैंग के मिलती जुलती शक्ल का पेपर सॉल्व बैठाकर पेपर दिलवाते थे, फिलहाल, इस गैंग के पूरे नेटवर्क के बारे में पता किया जा रहा है.