अलीगढ़: जिले की पुलिस ने ऑपरेशन प्रहार के चलते अलग-अलग थाना क्षेत्र से लंबे समय से फरार चल रहे करीब 22 वांछित अभियुक्तों को 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार किया है. जिन्हें मंगलवार को न्यायालय में प्रस्तुत कर सभी वांछित अभियुक्तों को जेल भेज दिया गया.
उत्तर प्रदेश समेत अलीगढ़ जिले में लगातार क्राइम का ग्राफ बढ़ता जा रहा है. इससे निपटने के लिए अलीगढ़ पुलिस हाईटेक तरीके से अपराधियों की धरपकड़ कर रही है. हाल ही में अलीगढ़ में ज्वाइन हुए नए एसएसपी कलानिधि नैथानी ने जिले में बढ़ते क्राइम की रोकथाम एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए एक साथ कई अभियान चला रखे हैं.
इसे भी पढ़ें- महिला सशक्तिकरण की अलख जगा रहे 74 वर्षीय रामगोपाल बाजपेयी
इसके तहत मंगलवार को ऑपरेशन प्रहार के अंतर्गत जिले के थाना सासनी गेट से 4, थाना हरदुआगंज 4, थाना देहलीगेट, थाना बन्नादेवी, थाना अतरौली, थाना गोंडा से दो- दो अभियुक्त और अन्य आठ अलग-अलग थाना क्षेत्रों से एक-एक अभियुक्त गिरफ्तार किए गए हैं. जिले के करीब 14 थानों पर काफी लंबे समय से फरार चल रहे 22 वांछित अभियुक्तों को 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार किया है. पकड़े गए सभी वांछित अपराधियों को न्यायालय में प्रस्तुत कर जेल भेज दिया गया.