अलीगढ़: सिविल लाइन थाना पुलिस को गुरुवार को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. पुलिस ने वाहन चोरी (vehicle theft gang) करने वाले एक शातिर गैंग का खुलासा किया है. ये शातिर चोर घरों के बाहर खड़ीं बाइकों को निशाना बनाते थे. लेकिन आज पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 4 चोरों को धर दबोचा.
मामले का खुलासा करते हुए एसपी सिटी (SP City)) कुलदीप गुनावत ने बताया कि गिरफ्तार बाइक चोर गैंग के चारों सदस्यों की निशानदेही पर 7 मोटरसाइकिलें बरामद की गई हैं. पकड़े गए अभियुक्त बाइक चोरी कर आसपास के जिलों में 10 हजार रुपये तक में बेच देते थे. इन अभियुक्तों के खिलाफ जिले के अलग-अलग थानों पर 12 से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं.
इसे भी पढ़ें-लग्जरी गाड़ियों को चुराने वाले 3 गिरफ्तार, सऊदी अरब का नंबर करते थे इस्तेमाल
अलीगढ़ जनपद में लगातार क्राइम का ग्राफ बढ़ता जा रहा है, जिससे निपटने के लिए पुलिस हाईटेक तरीके से अपराधियों की धरपकड़ कर रही है. बता दें, एसएसपी कलानिधि नैथानी ने जिले में बढ़ते क्राइम की रोकथाम एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए एक साथ कई अभियान चलाए हैं. इसी क्रम में गुरुवार को सिविल लाइन थाना पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने बाइक चोरी करने वाले गैंग के चार सदस्यों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 7 चोरी की बाइक बरामद की हैं.
इसे भी पढ़ें-थाने से वाहन चोरी: तीन दिन बाद भी नहीं लगा बोलेरो का सुराग
एसपी सिटी कुलदीप गुनावत ने बताया- थाना सिविल लाइन पुलिस ने वांछित अनिल पुत्र कंचन सिंह जो मुकदमा संख्या 318/21 में वांछित था, उसको गिरफ्तार किया गया है. इनके पास से मोटरसाइकिल बरामद की गई हैं. इसके अन्य 3 साथियों को भी गिरफ्तार किया गया. इस प्रकार थाना सिविल लाइन पुलिस ने इस गैंग का पर्दाफाश करते हुए कुल 7 मोटरसाइकिलें रिकवर की गईं हैं. पूर्व में जो चोरी के मुकदमे लिखे गए थे, थाना बन्नादेवी और सिविल लाइन पर उनका अनावरण हुआ है.