ETV Bharat / state

आयुष्मान योजना : गोल्डन कार्ड होने पर भी अस्पताल ने किया इलाज से इनकार

अलीगढ़ में पिछले दस दिनों से इलाज के लिए अस्पताल के चक्कर काट रही गंगा को टायफॉयड है. उसके पास आयुष्मान योजना का गोल्डन कार्ड भी है. इसके बाद भी अस्पताल में डॉक्टरों ने महिला का इलाज नहीं किया. मामले में स्वास्थ्य विभाग आवश्यक कार्रवाई करने की तैयारी में है.

आयुष्मान योजना के तहत नहीं मिल रहा इलाज
author img

By

Published : May 1, 2019, 12:58 PM IST

अलीगढ़ : केन्द्र सरकार की आयुष्मान भारत योजना के तहत लोगों को इलाज नहीं मिल रहा है. जिले में करीब 39 अस्पतालों में मुफ्त इलाज की व्यवस्था की गई है. इसके बावजूद भी घर-घर जाकर काम करने वाली गंगा को इलाज के लिए दर-दर भटकना पड़ रहा है.

आयुष्मान योजना के तहत नहीं मिल रहा इलाज

क्यों नहीं मिल रहा लाभ?

  • 25 सितंबर 2018 से लागू हुई इस योजना का लाभ अब तक सिर्फ 2 हजार 350 लोगों को ही मिल सका है.
  • टाइफाइड से पीड़ित महिला गंगा के पास गोल्डन कार्ड है, इसके बाद भी उसे इलाज नहीं मिल रहा है.
  • इस योजना में शामिल रूसा अस्पताल और जीवन ज्योति अस्पताल ने उसका इलाज करने से मना कर दिया.
  • इस योजना के तहत 1350 बीमारियों का इलाज होना तय है.
  • कुछ दिन पहले भी भाजपा नेता निर्भय सिंह के अस्पताल में मुफ्त इलाज के नाम पर घोटाले का मामला सामने आया था.
  • चंदौस इलाके में आरकेएमएस अस्पताल में सामान्य मरीजों को गंभीर बताकर इलाज किया गया था.

क्या कहते हैं अधिकारी-

इलाज के लिए मना नहीं किया, बल्कि अस्पताल में इलाज संभव नहीं होगा. इसलिए मना किया होगा. गंगा देवी को रेफर किया जा सकता है, लेकिन अस्पताल ने ऐसा नहीं किया.
- डॉ. पीके शर्मा, कार्यवाहक सीएमओ

अलीगढ़ : केन्द्र सरकार की आयुष्मान भारत योजना के तहत लोगों को इलाज नहीं मिल रहा है. जिले में करीब 39 अस्पतालों में मुफ्त इलाज की व्यवस्था की गई है. इसके बावजूद भी घर-घर जाकर काम करने वाली गंगा को इलाज के लिए दर-दर भटकना पड़ रहा है.

आयुष्मान योजना के तहत नहीं मिल रहा इलाज

क्यों नहीं मिल रहा लाभ?

  • 25 सितंबर 2018 से लागू हुई इस योजना का लाभ अब तक सिर्फ 2 हजार 350 लोगों को ही मिल सका है.
  • टाइफाइड से पीड़ित महिला गंगा के पास गोल्डन कार्ड है, इसके बाद भी उसे इलाज नहीं मिल रहा है.
  • इस योजना में शामिल रूसा अस्पताल और जीवन ज्योति अस्पताल ने उसका इलाज करने से मना कर दिया.
  • इस योजना के तहत 1350 बीमारियों का इलाज होना तय है.
  • कुछ दिन पहले भी भाजपा नेता निर्भय सिंह के अस्पताल में मुफ्त इलाज के नाम पर घोटाले का मामला सामने आया था.
  • चंदौस इलाके में आरकेएमएस अस्पताल में सामान्य मरीजों को गंभीर बताकर इलाज किया गया था.

क्या कहते हैं अधिकारी-

इलाज के लिए मना नहीं किया, बल्कि अस्पताल में इलाज संभव नहीं होगा. इसलिए मना किया होगा. गंगा देवी को रेफर किया जा सकता है, लेकिन अस्पताल ने ऐसा नहीं किया.
- डॉ. पीके शर्मा, कार्यवाहक सीएमओ

Intro:अलीगढ़ : मोदी सरकार की महत्वाकांक्षी योजना आयुष्मान भारत के तहत इलाज नहीं मिल रहा है . केवल कागजों पर ही घोड़े दौड़ाये जा रहे हैं . जिले में करीब 39 अस्पतालों में मुफ्त इलाज की व्यवस्था की गई है. 2011 की जनगणना के तहत सूची में 148436 ग्रामीण क्षेत्र में व 84077 शहरी क्षेत्र के लोग योजना के तहत सूचीबद्ध है. इन परिवारों को साल में पांच लाख तक के मुफ्त में इलाज की व्यवस्था सरकार ने की है. योजना 25 सितंबर 2018 से लागू हुई है. अब तक कुल 2350 लोगों ने ही इसका लाभ उठाया है. इस आंकड़े को देख कर कह सकते हैं कि योजना की रफ्तार कितनी कम है . योजना की हकीकत गांधीनगर की रहने वाली गंगा देवी ने बयां की. गंगा लोगों के घरों में चौका बर्तन करने का काम करती हैं.


Body:गंगा देवी का गोल्डन कार्ड बना होने के बाद भी योजना का लाभ पानी में लाचार हैं . इस योजना में शामिल रूसा अस्पताल व जीवन ज्योति अस्पताल ने इलाज करने से मना कर दिया . गंगा देवी को गंभीर टाइफाइड है. वह चल नहीं सकती . हालत गंभीर है . पिछले 10 दिनों में आयुष्मान योजना के तहत इलाज के लिए अस्पतालों के चक्कर लगाकर थक गई हैं . लेकिन गंगा देवी का अस्पताल में इलाज करने से हाथ पीछे खींच लिया. इस योजना के तहत 1350 बीमारियों का इलाज होना तय है. लेकिन मोदी सरकार द्वारा मुफ्त इलाज देने की योजना पर पलीता लगाया जा रहा है . कुछ दिन पहले भी भाजपा नेता निर्भय सिंह के अस्पताल में मुफ्त इलाज के नाम पर घोटाले का मामला सामने आया था. चंदौस इलाके में आरकेएमएस अस्पताल में सामान्य मरीजों को गंभीर दर्शा कर इलाज किया गया था. यहां 38 मरीजों का इलाज आयुष्मान योजना के तहत किया गया. दरअसल योजना के तहत सर्वाधिक गोल्डन कार्ड व मरीजों का इलाज कर रहा अस्पताल स्वास्थ्य विभाग के निशाने पर आ गया था. इस मामले में लखनऊ रिपोर्ट भेज कर कार्रवाई हो रही है.


Conclusion:हालांकि गंगा देवी के मामले में कार्यवाहक सीएमओ डॉ पीके शर्मा ने बताया कि डॉक्टर ने इलाज के लिए मना नहीं किया बल्कि अस्पताल में इलाज संभव नहीं होगा. इसलिए मना किया होगा. वहीं जब रेफर करने का सवाल किया तो सीएमओ ने कहा कि गंगा देवी को रेफर किया जा सकता है. लेकिन अस्पताल ने ऐसा नहीं किया. वही जिलाधिकारी चंद्र भूषण सिंह ने कहा कि जो भी अस्पताल पैनल के तहत सूचीबद्ध है. वहां आराम से इलाज किया जा रहा है. इस तरह की कोई शिकायत सामने नहीं आई है. अगर शिकायत आएगी तो कार्रवाई की जाएगी . बहरहाल केंद्र सरकार की आयुष्मान योजना से गंगा देवी इलाज कराने से वंचित है.

बाइट- गंगा देवी, बीमार महिला
बाइट : डॉक्टर पीके शर्मा, कार्यवाहक सीएमओ , अलीगढ़ बाइट: चंद्र भूषण सिंह, जिलाधिकारी, अलीगढ़

आलोक सिंह , अलीगढ़
98378 30535
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.