ETV Bharat / state

फार्मास्यूटिकल कंपनी सिप्ला के मालिक यूसुफ हामिद के दादा एएमयू निर्माण कमेटी में थे शामिल - aligarh muslim university

फार्मास्यूटिकल कंपनी सिप्ला के मालिक यूसुफ हामिद के नाम से कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी के केमिस्ट्री डिपार्टमेंट का नाम रखा गया है. ऐसे में यह अलीगढ़ के लोगों के लिए गर्व की बात है. क्योंकि युसूफ हमीद का अलीगढ़ से भी खास नाता रहा है. इनके दादा एएमयू की निर्माण कमेटी में शामिल रहे हैं.

अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी
अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी
author img

By

Published : Dec 10, 2020, 7:35 AM IST

अलीगढ़: देश की मशहूर फार्मास्यूटिकल कंपनी सिप्ला के मालिक यूसुफ हामिद का अलीगढ़ से गहरा नाता है. इनके खानदान का ताल्लुक अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय से भी रहा. यूसुफ हामिद के दादा ख्वाजा मोहम्मद यूसुफ उन लोगों में शामिल थे, जिन्होंने यह तय किया था कि अलीगढ़ में विश्वविद्यालय कहां बनाया जाए. सर सैय्यद अहमद खान ने विश्वविद्यालय बनाने के लिए जो कमेटी बनाई थी. उसमें यूसुफ हामिद के दादा ख्वाजा मोहम्मद यूसुफ भी शामिल थे. खास बात यह है कि सर सैय्यद अहमद खान ने 145 साल पहले कैम्ब्रिज व आक्सफोर्ड जैसी यूनिवर्सिटी बनाने का सपना भारत देश में देखा था. वह सपना पूरा हो गया. सर सैय्यद अहमद खान के साथी रहे ख्वाजा मोहम्मद यूसुफ के पोते यूसुफ हामिद के नाम से कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी के केमिस्ट्री डिपार्टमेंट का नाम रखा गया है. इस सम्मान को लेकर एएमयू में खुशी का माहौल है.

एएमयू के है खास ताल्लुक.

दादा और पिता का है अलीगढ़ से संबंध

उस समय ख्वाजा मोहम्मद यूसुफ जमींदार हुआ करते थे और अलीगढ़ में इनकी कई प्रॉपर्टी थी. इनके नाम पर ख्वाजा चौक और यूसुफ सराय इलाके आज भी मौजूद हैं. लाल डिग्गी पर जीएसटी कार्यालय भवन में कभी इनका निवास हुआ करता था. अलीगढ़ में ख्वाजा मोहम्मद यूसुफ की बेगम के नाम पर मसूद महल सहित अली मंजिल भी इन्हीं के परिवार ने बनवाया था. ख्वाजा मुहम्मद यूसुफ के पुत्र अब्दुल हमीद का जन्म अलीगढ़ में ही हुआ था. अब्दुल हमीद मोहम्मडन एंग्लो ओरिएंटल कॉलेज के छात्र रहे. बाद में वह मुम्बई बस गये और फिर शिक्षा के लिए यूरोप चले गये. अब्दुल हमीद के बेटे को कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी में एक बड़ा सम्मान दिया जा रहा है. यूसुफ हामिद के नाम पर कैंब्रिज विश्वविद्यालय के केमिस्ट्री डिपार्टमेंट का नाम रखा जा रहा है. अलीगढ़ के लिए यह गर्व की बात है.

etv bharat
ख्वाजा मोहम्मद यूसुफ.

यूसुफ हामिद के पिता अब्दुल हमीद ने रखी थी सिप्ला की नींव

अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय अपनी स्थापना के 100 साल का जश्न मना रही है और जामिया ने भी अपनी स्थापना के 100 साल पूरे कर लिए हैं. यूसुफ हामिद के पिता अब्दुल हमीद ने जामिया की स्थापना में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. महात्मा गांधी के मूवमेंट में इनके पिता भी शामिल थे. बहुत सी यादें उनकी अलीगढ़ से जुड़ी हुई हैं. अब्दुल हमीद अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के एग्जीक्यूटिव काउंसिल व कोर्ट मेंबर के सदस्य भी रहें. 1935 में अब्दुल हमीद ने सिप्ला कंपनी की नींव रखी थी. सिप्ला आजादी से पहले देश की सबसे पुरानी दवा कंपनी है. जो सस्ती दवा देने के लिए जानी जाती है.

कैम्ब्रिज विश्वविद्यालय ने सिप्ला के मालिक को दिया सम्मान

अब्दुल हमीद के बेटे यूसुफ हामिद को एक बड़ा सम्मान दिया जा रहा है. अलीगढ़ के लिए यह गर्व की बात है. सर सैयद अहमद खान ने सन् 1869 में कैंब्रिज विश्वविद्यालय देखने के बाद भारत में ऐसे ही विश्वविद्यालय की स्थापना का सपना देखा था. जो कैंब्रिज और ऑक्सफोर्ड के समतुल्य हो. सर सैयद अहमद खान का यह सपना साकार हुआ है. अलीगढ़ खानदान से जुड़े एक शख्स के नाम पर कैंब्रिज यूनिवर्सिटी में एक डिपार्टमेंट का नाम रखा जा रहा है. विश्वविद्यालय अपने निर्माण के 100 साल का जश्न मना रही है. वहीं कैंब्रिज यूनिवर्सिटी में सिप्ला कंपनी के मालिक यूसुफ हामिद के नाम पर केमिस्ट्री डिपार्टमेंट का नाम रखा जा रहा है. यूसुफ हामिद यूरोप में ही पढ़े थे. लेकिन इनके वालिद का संबंध अलीगढ़ से रहा है. इनके पिता और दादा अलीगढ़ मूवमेंट से जुड़े हुए थे. यूसुफ हामिद भले ही अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के छात्र नहीं रहे. लेकिन यहां लोगों ने खुशी व्यक्त की है. यूसुफ हामिद के दादा मोहम्मद युसूफ ने सर सैयद अहमद खान के साथ कंधे से कंधा मिलाकर एएमयू को बनाने में योगदान दिया था.

अलीगढ़: देश की मशहूर फार्मास्यूटिकल कंपनी सिप्ला के मालिक यूसुफ हामिद का अलीगढ़ से गहरा नाता है. इनके खानदान का ताल्लुक अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय से भी रहा. यूसुफ हामिद के दादा ख्वाजा मोहम्मद यूसुफ उन लोगों में शामिल थे, जिन्होंने यह तय किया था कि अलीगढ़ में विश्वविद्यालय कहां बनाया जाए. सर सैय्यद अहमद खान ने विश्वविद्यालय बनाने के लिए जो कमेटी बनाई थी. उसमें यूसुफ हामिद के दादा ख्वाजा मोहम्मद यूसुफ भी शामिल थे. खास बात यह है कि सर सैय्यद अहमद खान ने 145 साल पहले कैम्ब्रिज व आक्सफोर्ड जैसी यूनिवर्सिटी बनाने का सपना भारत देश में देखा था. वह सपना पूरा हो गया. सर सैय्यद अहमद खान के साथी रहे ख्वाजा मोहम्मद यूसुफ के पोते यूसुफ हामिद के नाम से कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी के केमिस्ट्री डिपार्टमेंट का नाम रखा गया है. इस सम्मान को लेकर एएमयू में खुशी का माहौल है.

एएमयू के है खास ताल्लुक.

दादा और पिता का है अलीगढ़ से संबंध

उस समय ख्वाजा मोहम्मद यूसुफ जमींदार हुआ करते थे और अलीगढ़ में इनकी कई प्रॉपर्टी थी. इनके नाम पर ख्वाजा चौक और यूसुफ सराय इलाके आज भी मौजूद हैं. लाल डिग्गी पर जीएसटी कार्यालय भवन में कभी इनका निवास हुआ करता था. अलीगढ़ में ख्वाजा मोहम्मद यूसुफ की बेगम के नाम पर मसूद महल सहित अली मंजिल भी इन्हीं के परिवार ने बनवाया था. ख्वाजा मुहम्मद यूसुफ के पुत्र अब्दुल हमीद का जन्म अलीगढ़ में ही हुआ था. अब्दुल हमीद मोहम्मडन एंग्लो ओरिएंटल कॉलेज के छात्र रहे. बाद में वह मुम्बई बस गये और फिर शिक्षा के लिए यूरोप चले गये. अब्दुल हमीद के बेटे को कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी में एक बड़ा सम्मान दिया जा रहा है. यूसुफ हामिद के नाम पर कैंब्रिज विश्वविद्यालय के केमिस्ट्री डिपार्टमेंट का नाम रखा जा रहा है. अलीगढ़ के लिए यह गर्व की बात है.

etv bharat
ख्वाजा मोहम्मद यूसुफ.

यूसुफ हामिद के पिता अब्दुल हमीद ने रखी थी सिप्ला की नींव

अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय अपनी स्थापना के 100 साल का जश्न मना रही है और जामिया ने भी अपनी स्थापना के 100 साल पूरे कर लिए हैं. यूसुफ हामिद के पिता अब्दुल हमीद ने जामिया की स्थापना में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. महात्मा गांधी के मूवमेंट में इनके पिता भी शामिल थे. बहुत सी यादें उनकी अलीगढ़ से जुड़ी हुई हैं. अब्दुल हमीद अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के एग्जीक्यूटिव काउंसिल व कोर्ट मेंबर के सदस्य भी रहें. 1935 में अब्दुल हमीद ने सिप्ला कंपनी की नींव रखी थी. सिप्ला आजादी से पहले देश की सबसे पुरानी दवा कंपनी है. जो सस्ती दवा देने के लिए जानी जाती है.

कैम्ब्रिज विश्वविद्यालय ने सिप्ला के मालिक को दिया सम्मान

अब्दुल हमीद के बेटे यूसुफ हामिद को एक बड़ा सम्मान दिया जा रहा है. अलीगढ़ के लिए यह गर्व की बात है. सर सैयद अहमद खान ने सन् 1869 में कैंब्रिज विश्वविद्यालय देखने के बाद भारत में ऐसे ही विश्वविद्यालय की स्थापना का सपना देखा था. जो कैंब्रिज और ऑक्सफोर्ड के समतुल्य हो. सर सैयद अहमद खान का यह सपना साकार हुआ है. अलीगढ़ खानदान से जुड़े एक शख्स के नाम पर कैंब्रिज यूनिवर्सिटी में एक डिपार्टमेंट का नाम रखा जा रहा है. विश्वविद्यालय अपने निर्माण के 100 साल का जश्न मना रही है. वहीं कैंब्रिज यूनिवर्सिटी में सिप्ला कंपनी के मालिक यूसुफ हामिद के नाम पर केमिस्ट्री डिपार्टमेंट का नाम रखा जा रहा है. यूसुफ हामिद यूरोप में ही पढ़े थे. लेकिन इनके वालिद का संबंध अलीगढ़ से रहा है. इनके पिता और दादा अलीगढ़ मूवमेंट से जुड़े हुए थे. यूसुफ हामिद भले ही अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के छात्र नहीं रहे. लेकिन यहां लोगों ने खुशी व्यक्त की है. यूसुफ हामिद के दादा मोहम्मद युसूफ ने सर सैयद अहमद खान के साथ कंधे से कंधा मिलाकर एएमयू को बनाने में योगदान दिया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.