अलीगढ़: शहर के सिविल लाइन इलाके में स्थित 112 पुलिस कंट्रोल रूम के पास से दिनदहाड़े एक डेढ़ वर्षीय बच्ची का अपहरण कर लिया गया. इसके बाद अलीगढ़ पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया. अपहरण की सूचना मिलने के बाद अलीगढ़ पुलिस ने शहर की सभी सीमाओं की नाकाबंदी कर दी. इसके बाद चेकिंग अभियान शुरू किया गया. अलीगढ़ पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है. पुलिस इस मामले में कुछ भी बोलने के लिए तैयार नहीं है. बच्ची का परिवार लखीमपुर का रहना वाला है और डेढ़ महीने पहली ही मजदूरी करने के लिए अलीगढ़ आया था.
जनपद लखीमपुर के थाना निघासन क्षेत्र के दौलतपुर गांव के रहने वाला मुनेश कुमार अपने परिवार के साथ करीब डेढ़ महीने पहले अलीगढ़ आया था. वो एक निजी कंपनी में मजदूरी करने के लिए आया था. मंगलवार को थाना सिविल लाइन इलाके में स्थित 112 पुलिस कंट्रोल रूम के सामने बच्ची के परिवार के लोग मजदूरी कर रहे थे.
ये भी पढ़ें- मनीष गुप्ता हत्याकांडः दो और आरोपी पुलिसकर्मी गिरफ्तार, आत्मसर्पण करने जा रहे थे कोर्ट
यहां पर नगर निगम कर्पूरी ठाकुर की प्रतिमा का निर्माण कार्य करवा रहा है. इस निर्माण कार्य में मुनेश कुमार की पत्नी और भाई पूरन भी मजदूरी कर रहे थे. इस दौरान मुनेश कुमार की डेढ़ वर्षीय बच्ची भी पास में ही खेल रही थी.
ये भी पढ़ें- आतंकी हमले में शहीद सारज सिंह के भाई ने कहा- आतंकवादियों से बदला ले सरकार
तभी एक सफेद रंग की कार अचानक वहां आकर रुकी. बच्ची का अपहरण करने के बाद कार सवार लोग वहां से फरार हो गए. बच्ची के पिता ने बताया कि उनको इस बात की जानकारी नहीं है कि कार में कितने लोग सवार थे. पीड़ित परिवार ने अज्ञात लोगों के खिलाफ सिविल लाइन थाने में तहरीर दी है. पुलिस कंट्रोल रूम के सामने से हुई वारदात के बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया. वारदात की सूचना पर पुलिस के आला अफसर भी मौके पर पहुंच गए. पुलिस अब पीड़ित परिवार की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत कर आरोपियों की तलाश कर रही है.