अलीगढ़: शहर के क्वार्सी थाना क्षेत्र के सुरेंद्र नगर इलाके में बीते गुरुवार को सर्राफा व्यापारी ललित की पत्नी व बेटे की हत्या मामले में पुलिस ने खुलासा करते हुए एक आरोपी शुभम को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, इस दोहरे हत्याकांड का मुख्य आरोपी अतुल वर्मा फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है.
पुलिस के मुताबिक मृतक परिवार के परिचित ने ही दोहरे हत्याकांड की वारदात को अंजाम दिया था. बीते गुरुवार को सर्राफा व्यापारी ललित की पत्नी और 8 वर्षीय बेटे की चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी गई थी, जिसके बाद पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया था. वहीं, सोमवार देर रात एसएसपी कलानिधि नैथानी ने हत्याकांड का खुलासा कर दिया.
एसएसपी कलानिधि नैथानी ने बताया कि थाना क्वार्सी व स्वॉट-सर्विलांस की संयुक्त टीमों द्वारा 3 दिन में सर्राफा व्यवसायी की पत्नी व बच्चे की हत्या करने वाले अभियुक्तों की पहचान कर ली गई है. इस घटना में एक अभियुक्त शुभम गिरफ्तार किया गया है. मुख्य आरोपी अतुल वर्मा वादी का परिचित बताया जा रहा है. जिसे गिरफ्तार करने के लिए पुलिस टीम गठित की गई है. प्रारंभिक पूछताछ के अनुसार लेनदेन कर्जे की भरपाई को लेकर हत्या की घटना को अंजाम दिया है. मामले के खुलासे के लिए पिछले 3 दिन में करीब 200 से ज्यादा सीसीटीवी फुटेज को खंगाला गया. इसके लिए 5 टीमों का गठन किया गया था.
मुख्य आरोपी अतुल वर्मा के नाम से ज्वेलर्स की दुकान थाना हरदुआगंज क्षेत्र में है. उसका एक साथी शुभम बुलंदशहर का रहने वाला है. हत्याकांड में शुभम ने अतुल का साथ दिया था. जिसपर कार्रवाई करते हुए शुभम को गिरफ्तार कर लिया गया है.
बताया जा रहा है कि आरोपी अतुल वर्मा जिसकी ज्वेलर्स की दुकान है. उसपर 10 से 15 लाख रुपये का कर्ज हो गया था, जिसकी भरपाई करने के लिए उसने ललित वर्मा पर दबाव बनाना चाहा. क्योंकि ललित और अतुल के बीच पैसों का व्यवहार पूर्व में चलता था. एक बार ललित के घर पर भी दोनों के बीच लेनदेन हुआ था. इसके चलते आरोपी अतुल ने सोचा कि ललित के घर पर दबाव डालकर पैसे निकाला जाए.
उपरोक्त अभियुक्तों ने प्लान के मुताबिक 26 तारीख को ललित के घर पहुंचे और ललित की पत्नी से पैसे मांगने के लिए दबाव बनाया. जब ललित की पत्नी ने पैसे देने से इंकार कर दिया तो अभियुक्त अतुल वर्मा ने घर में मौजूद चाकू, ईंट आदि से उसकी हत्या कर दी गई और पहचान से बचने के लिए ललित के 8 वर्षीय बच्चे को भी मौत के घाट उतार दिया.
पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए दोहरे हत्याकांड के एक आरोपी शुभम को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, मुख्य आरोपी अतुल वर्मा फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है.
इसे भी पढ़ें- आजमगढ़ में गर्भवती महिला की गोली मारकर हत्या, पांच के खिलाफ दर्ज कराया मुकदमा