अलीगढ़: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ(Rashtriya Swayamsevak Sangh) के प्रमुख मोहन भागवत का जन्मदिन(Mohan Bhagwat birthday) अलीगढ़ में मुस्लिम समुदाय ने धूमधाम से मनाया है. वहीं, मोहन भागवत के जन्मदिन पर मुस्लिम संघ विचारक के कार्यकर्ताओं ने शहर की प्रसिद्ध बर्छी बहादुर दरगाह(Barchi Bahadur Dargah) पर चादरपोशी की और आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत की लंबी उम्र की दुआ(prayer for long life of Mohan Bhagwat) की. वहीं, चादर पोशी के बाद मुस्लिम समुदाय द्वारा मिष्ठान वितरित किया.
बातचीत के दौरान मुस्लिम संघ विचारक के जिलाध्यक्ष मोहम्मद आमिर रशीद ने कहा कि आज राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत जी का जन्मदिवस है. उनके जन्म दिवस के अवसर पर हमने आज बर्छी बहादुर दरगाह पर चादर पोशी की है. यहां मिष्ठान वितरित कर उनके लिए लंबी उम्र की दुआ की भी है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि आज आम मुसलमान मोहन भागवत को मानता है और उनके कार्यों की सराहना करता है लेकिन कुछ कट्टरपंथी है जो कि अपनी मानसिकता के चलते उनको बुरा भला कहते हैं. उन्होंने कहा कि मुस्लिम समुदाय के लिए भागवत जी हमेशा अच्छे कार्य करते हैं और मुस्लिम समुदाय का समर्थन हमेशा उनको मिलता रहेगा.
यह भी पढ़ें:नई शिक्षा नीति पर बोले RSS प्रमुख मोहन भागवत- शिक्षकों को प्रशिक्षित करना जरूरी