ETV Bharat / state

अलीगढ़ में मिले 11 और कोरोना पॉजिटिव, संक्रमितों की संख्या पहुंची 502

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले में मंगलवार को 11 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए. इसके बाद जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या 502 हो गई है. वहीं जिले में कोरोना से 24 लोगों की मौत हो चुकी है.

अलीगढ़ में मिले 11 और कोरोना पॉजिटिव
अलीगढ़ में मिले 11 और कोरोना पॉजिटिव
author img

By

Published : Jul 1, 2020, 3:45 AM IST

अलीगढ़: जिले में कोरोना का ग्राफ बढ़ता ही जा रहा है. कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 500 के पार पहुंच गया. मंगलवार को जेएन मेडिकल कॉलेज और प्राइवेट लैब से 11 नए लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है. जिले में पॉजिटिव की कुल संख्या 502 पर पहुंच गई है. अब तक जिले में कोरोना से 24 लोगों की मौत हो चुकी है. नए मिले मरीजों के परिजनों और संपर्क में आए लोगों का सैंपल लेकर क्वारंटाइन किया जा रहा है. वहीं इलाकों को सील कर सैनिटाइजेशन का कार्य जारी है. नए मरीज मिलने की डीएम चंद्र भूषण सिंह ने पुष्टि की है. ॉ

अलीगढ़ जिले में मंगलवार को 11 नए कोरोना मरीज पाए गए, जिसके बाद जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या 502 हो गई है. कोरोना संक्रमित मिले मरीजों के परिजनों और संपर्क में आए लोगों का सैंपल लेकर क्वारंटाइन किया जा रहा है.

मंगलवार को मिले कोरोना मरीज, जिसमें शामिल हैं-

  • 30 वर्षीय युवती जनकपुरी.
  • 28 वर्षीय युवक जनकपुरी.
  • 31 वर्षीय युवक बाबरी मंडी.
  • 68 वर्षीय महिला नगला नायल खैर.
  • 55 वर्षीय महिला जनकपुरी.
  • 15 वर्षीय युवती जनकपुरी.
  • 43 वर्षीय पुरूष वरुण हॉस्पिटल.
  • 18 वर्षीय युवक वरुण हॉस्पिटल.
  • 35 वर्षीय युवक नगला नायल खैर.
  • 32 वर्षीय महिला नगला नायल खैर.
  • 10 वर्षीय बालक नगला नायल खैर.

डीएम सीबी सिंह ने जेएन मेडिकल कॉलेज में 1361 सैंपल लंबित होने पर नाराजगी जताई है और जांच के आदेश दिए हैं. कोरोना माहमारी के अति गंभीर दौर में भी सरकारी प्रणाली सुधरने का नाम नहीं ले रही है. मरीजों के प्राथमिक संपर्क वालों का टेस्ट न कराने की लापरवाही सामने आई है. इसके बाद डीएम सीबी सिंह ने स्वास्थ्य विभाग को फटकार लगाई है. साथ ही जल्द से जल्द सैंपलिंग कराने का आदेश दिया है.

जेएन मेडिकल कॉलेज में 1361 सैंपल लंबित होने पर उनकी भी जांच कराने का आदेश दिया है. सीएमओ बीपी सिंह को निर्देशित किया कि वह अपने स्तर से लंबित सैंपलों की जांच रिपोर्ट प्राप्त करना सुनिश्चित करें. शासन ने प्रतिदिन 400 सैंपल लेने का निर्देश दिये हैं.

ये भी पढ़ें- अलीगढ़: व्यापारी का बेटा कोरोना पाजिटिव, सेंटर प्वाइंट मार्केट बंद

अलीगढ़: जिले में कोरोना का ग्राफ बढ़ता ही जा रहा है. कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 500 के पार पहुंच गया. मंगलवार को जेएन मेडिकल कॉलेज और प्राइवेट लैब से 11 नए लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है. जिले में पॉजिटिव की कुल संख्या 502 पर पहुंच गई है. अब तक जिले में कोरोना से 24 लोगों की मौत हो चुकी है. नए मिले मरीजों के परिजनों और संपर्क में आए लोगों का सैंपल लेकर क्वारंटाइन किया जा रहा है. वहीं इलाकों को सील कर सैनिटाइजेशन का कार्य जारी है. नए मरीज मिलने की डीएम चंद्र भूषण सिंह ने पुष्टि की है. ॉ

अलीगढ़ जिले में मंगलवार को 11 नए कोरोना मरीज पाए गए, जिसके बाद जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या 502 हो गई है. कोरोना संक्रमित मिले मरीजों के परिजनों और संपर्क में आए लोगों का सैंपल लेकर क्वारंटाइन किया जा रहा है.

मंगलवार को मिले कोरोना मरीज, जिसमें शामिल हैं-

  • 30 वर्षीय युवती जनकपुरी.
  • 28 वर्षीय युवक जनकपुरी.
  • 31 वर्षीय युवक बाबरी मंडी.
  • 68 वर्षीय महिला नगला नायल खैर.
  • 55 वर्षीय महिला जनकपुरी.
  • 15 वर्षीय युवती जनकपुरी.
  • 43 वर्षीय पुरूष वरुण हॉस्पिटल.
  • 18 वर्षीय युवक वरुण हॉस्पिटल.
  • 35 वर्षीय युवक नगला नायल खैर.
  • 32 वर्षीय महिला नगला नायल खैर.
  • 10 वर्षीय बालक नगला नायल खैर.

डीएम सीबी सिंह ने जेएन मेडिकल कॉलेज में 1361 सैंपल लंबित होने पर नाराजगी जताई है और जांच के आदेश दिए हैं. कोरोना माहमारी के अति गंभीर दौर में भी सरकारी प्रणाली सुधरने का नाम नहीं ले रही है. मरीजों के प्राथमिक संपर्क वालों का टेस्ट न कराने की लापरवाही सामने आई है. इसके बाद डीएम सीबी सिंह ने स्वास्थ्य विभाग को फटकार लगाई है. साथ ही जल्द से जल्द सैंपलिंग कराने का आदेश दिया है.

जेएन मेडिकल कॉलेज में 1361 सैंपल लंबित होने पर उनकी भी जांच कराने का आदेश दिया है. सीएमओ बीपी सिंह को निर्देशित किया कि वह अपने स्तर से लंबित सैंपलों की जांच रिपोर्ट प्राप्त करना सुनिश्चित करें. शासन ने प्रतिदिन 400 सैंपल लेने का निर्देश दिये हैं.

ये भी पढ़ें- अलीगढ़: व्यापारी का बेटा कोरोना पाजिटिव, सेंटर प्वाइंट मार्केट बंद

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.