अलीगढ़: बन्ना देवी इलाके में स्थित सांई इंस्टिट्यूट के बीफार्मा कोर्स में दाखिला लेने वाले करीब 35 छात्रों का भविष्य कॉलेज की मान्यता के फेर में फंस गया है. अभी हाल ही में कराई गई परीक्षाओं में संस्थान के विद्यार्थियों को शामिल नहीं किया गया है. ऐसे में छात्र परेशान हैं. सोमवार को पीड़ित छात्र और छात्र नेताओं ने एडीएम सिटी राकेश मालपाणी से शिकायत की.
छात्रों ने एडीएम सिटी से शिकायत की पीड़ित छात्रों का आरोप है कि 2020-21 में बीफार्मा में दाखिला लिया था. दाखिला लेते समय कॉलेज प्रशासन ने एकेटीयू (डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम टेक्निकल यूनिवर्सिटी) लखनऊ से मान्यता होने के बारे में बताया था. प्रत्येक छात्र से लगभग एक लाख रुपये का शुल्क लिया गया था. इनमें कुछ ऐसे छात्र थे, जिनकी नाम मात्र ही फीस बकाया थी. पढ़ाई शुरु हुई, कॉलेज की आंतरिक परीक्षाएं भी हुई, लेकिन एकेटीयू द्वारा कराई गई जाने वाली परीक्षाओं के लिए प्रवेश पत्र जारी नहीं हुए. सोमवार को पीड़ित छात्रों ने छात्र नेताओं को साथ लेकर इसकी शिकायत एडीएम सिटी राकेश मालपाणी से की है.छात्र नेता आदित्य पंडित ने कहा- "साईं कॉलेज ऑफ फार्मेसी के नाम से एक संस्थान चल रहा है, जिसमें 35 छात्रों को प्रवेश दिया गया, जबकि मान्यता नहीं थी. उन्होंने किसी से 90 किसी तो किसी से एक लाख रुपये लेने का काम किया था. प्रदेश और केंद्र की सरकार शिक्षा को बढ़ावा देने का काम कर रही है. वहीं ऐसे भ्रष्ट शिक्षा माफिया शिक्षा को बेचने का काम कर रहे हैं. उनके पास मान्यता नहीं है, इसके बावजूद लह प्रवेश ले रहे हैं. इसको लेकर सोमवार को एडीएम सिटी से हमने शिकायत की है. हमारी मांग है उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज हो और शीघ्र ही गिरफ्तारी हो.छात्र नेता दीपक शर्मा ने कहा- "अलीगढ़ जनपद के अंदर साईं पेरामेडिकल कॉलेज के द्वारा आये दिन छात्रों का शोषण, छात्रों से अवैध तरीके से वसूली की जा रही है. पूर्व में भी ऐसी घटना छात्रों के संज्ञान में आई है. स्कूल में प्रवेश के नाम पर मान्यता न होने के बावजूद बच्चों से एक- एक लाख रुपये वसूले जा रहे हैं. उनसे कह दिया जाता है कि आपका प्रवेश हो गया है, इस तरीके से ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों का शोषण किया जा रहा है और उनसे अवैध वसूली की जा रही है, हम छात्रों का शोषण किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेंगे."ADM सिटी राकेश मालपाणी ने बताया कि छात्र नेताओं के द्वारा एक फार्मेसी कॉलेज में एडमिशन के संबंध में और किसी प्रकार की गड़बड़ी के संबंध में शिकायत की गई है उसको जांच के लिए ADM कोल को प्रेषित किया गया है.