अलीगढ़: जिले के मोहनलाल गौतम महिला जिला चिकित्सालय से सोमवार को नवजात के चोरी होने का मामला सामने आया है. अस्पताल से बच्चा चोरी होने की सूचना पर स्वास्थ्य विभाग और पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. सूचना पर पहुंची पुलिस अस्पताल के बाहर दुकानों पर लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल मामले की जांच पड़ताल करने में जुट गई. हालांकि देर रात पुलिस ने एक महिला को चोरी की गई बच्ची के साथ पकड़ लिया. जहां उससे पूछताछ की जा रही है.
देवी थाना इलाके में स्थित मोहनलाल गौतम महिला चिकित्सालय से सोमवार को नवजात के चोरी होने का मामला सामने आया था. जिससे अस्पताल में हड़कंप मच गया. कोतवाली थाना क्षेत्र के भोजपुरा अल्फा फैक्ट्री के निकट रहने वाली शकीरा पत्नी रईस मोहम्मद को रविवार देर रात करीब 12 बजे महिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां रात के 2 बजे उसने बच्ची को जन्म दिया. सोमवार को दोपहर बाद उसकी छुट्टी कर दी गई.
शकिरा की सास बच्ची को लेकर जेएसवाई का फार्म भरवाने गई थी. इसी बीच उसने नवजात को एक महिला को सौंप दिया. आरोप है कि लाल साड़ी पहने महिला नवजात को लेकर गायब हो गई. सूचना मिलने पर स्थानीय चौकी प्रभारी सुभाष मलिक थाना प्रभारी समेत अस्पताल पहुंचे और आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल बच्ची की तलाश में जुट गए. दिवाली के समय से अस्पताल में लगे सीसीटीवी व इसकी वायरिंग खराब मिली. इसकी वजह से पुलिस को अस्पताल में लगे सीसीटीवी कैमरों में फुटेज नहीं मिल पाई.
बच्ची के पिता रईस मोहम्मद ने बताया कि उसके 5 बच्चे हैं जिसमें 2 लड़के एवं 3 लड़कियां हैं. बच्चा चोरी की खबर पर एसएसपी कलानिधि नैथानी ने सीओ द्वितीय के नेतृत्व में पुलिस टीमों को लगाया. अस्पताल के बाहर के सीसीटीवी देखे गए तो पाया गया कि आरोपी महिला काफी देर तक बच्ची की मां और दादी के पास बैठी है. पहले तो उसने दादी को इस बहाने से बाहर भेज दिया कि वे अपने रिश्तेदार को बुला लाए, फिर बच्ची को गर्म टोपी दिलवाने के बहाने से ले गई. अनीता नाम की इस महिला का चेहरा सीसीटीवी में कैद हो जाने के बाद देर रात पुलिस ने उसे बच्चे सहित धर दबौचा. एसएसपी के अनुसार आरोपित महिला से पूछताछ कर मामले की जांच की जा रही है.
इसे भी पढ़ें- बच्चा चोरी के मामले में ओम हॉस्पिटल पर FIR दर्ज, कब्र से निकाला गया महिला का शव