अलीगढ़: अनूप शहर रोड स्थित पुरानी चुंगी के पास बन रहे अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के नए गेट का नाम सेंटनरी गेट होगा. अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय की स्थापना के 100 वर्ष पूरे होने पर इस नए गेट का निर्माण किया जा रहा है. इस गेट का नाम सेंटनरी गेट यानी शताब्दी द्वार रखा जाना तय किया गया है. जिसके बाद इस गेट के नामकरण को लेकर चल रही चर्चाओं और कयासबाजी के संबंध में अब विराम लग गया है. एएमयू के कुछ छात्रों द्वारा नए गेट का नाम डॉक्टर अंबेडकर और सरदार पटेल पर रखने की मांग हो रही थी. लेकिन विश्वविद्यालय प्रशासन ने इस गेट का नाम सेंटनरी गेट रखने का फैसला किया है.
एएमयू की एग्जीक्यूटिव काउंसिल ने दी नए नाम को मंजूरी
सोशल मीडिया पर एएमयू के नये गेट के नामकरण को लेकर तरह-तरह की चर्चा और सुझाव दिये जा रहे थे. इस मामले में छात्र अजय सिंह गेट के नाम पर नई बहस छेड़ दी थी. विश्वविद्यालय प्रशासन के फैसले के बाद अब इस पर विराम लग गया है. अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय कुलपति प्रोफेसर तारिक मंसूर ने विश्वविद्यालय की एग्जीक्यूटिव काउंसिल की ओर से गेट के नामकरण को मंजूरी दे दी है.
सेंटनरी ने 1920 में विश्वविद्यालय को दी थी मान्यता
एएमयू के जनसंपर्क विभाग के सहायक मेंबर इंचार्ज राहत अबरार ने बताया कि एक दिसंबर 1920 को एमएओ कॉलेज को विश्वविद्यालय का दर्जा दिया गया था. एएमयू अपनी स्थापना का शताब्दी वर्ष मना रहा है. शताब्दी वर्ष में चुंगी गेट पर नया गेट बनाया जा रहा है. उन्होंने बताया कि सेंटनरी गेट, बाब ए सैयद गेट से बड़ा होगा और सुन्दर होगा.