ETV Bharat / state

मुकदमा वापस नहीं लेने पर भतीजे ने चाची को मारी गोली - अतरौली पुलिस

यूपी के अलीगढ़ में मुकदमा वापस नहीं लेने पर भतीजे ने अपनी ही चाची को गोली मार दी और फरार हो गए. महिला की हालत गंभीर बताई जा रही है, वहीं पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है.

शिव प्रताप, क्षेत्राधिकारी-अतरौली.
शिव प्रताप, क्षेत्राधिकारी-अतरौली.
author img

By

Published : Oct 20, 2021, 10:49 PM IST

अलीगढ़: जिले में पुराना मुकदमा वापस नहीं लेने पर चाची को भतीजों ने गोली मार दी. चाची को गंभीर हालत में जेएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी भतीजे फरार हैं. घटना को उस समय अंजाम दिया, जब चाची और चाचा खेत से वापस घर लौट रहे थे. घटना थाना अतरौली के लौहगढ़ गांव की है.

शिव प्रताप, क्षेत्राधिकारी-अतरौली.
बताया जा रहा है कि गांव लौहगढ़ निवासी वीर सिंह का अपने भतीजे प्रदीप और सुरजीत से आठ साल पुराने विवाद को लेकर मामला कोर्ट में चल रहा है. भतीजे प्रदीप और सुरजीत केस वापस लेने के लिए वीर सिंह को धमकी देते हैं. वीर सिंह ने बताया कि उसके भतीजे कहते हैं कि समझौता कर लो, नहीं तो कोर्ट में गवाही देने लायक नहीं छोड़ेंगे. कोर्ट से मुकदमा वापस नहीं लेने पर भतीजों में रोष था.

इसी बात को लेकर बुधवार शाम को जब वीर सिंह अपनी पत्नी प्रेमवती के साथ गांव से वापस लौट रहे थे. तभी दौरान प्रदीप और सुरजीत ने वीर सिंह को रोक लिया और झगड़ा करने लगे. इस पर पत्नी राजवती ने विरोध किया तो भतीजे सुरजीत ने गोली चला दी. जिससे गंभीर रूप से राजवती घायल हो गई. घटना के बाद हमलावर भतीजे फरार हो गये. वहीं, घायल राजवती को अतरौली के स्वास्थ्य केंद्र भर्ती कराया गया. जहां हालत खराब होने पर जेएन मेडिकल में रेफर कर दिया गया है.

इसे भी पढ़ें-कंस बना कलयुगी पिता, एक साल की मासूम बेटी को सड़क पर पटककर मार डाला

अतरौली के क्षेत्राधिकारी शिव प्रताप सिंह ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि लौहगढ़ में पुराने विवाद के चलते राजवती महिला को गोली मारी गई है. पुराने विवाद के चलते भतीजे ने ही गोली मारा है. घायल को जेएन मेडिकल कॉलेज इलाज के लिए रेफर किया गया है. घटना में विधिक कार्रवाई की जा रही है. आरोपियों की तलाश में पुलिस टीम दबिश दे रही है.

अलीगढ़: जिले में पुराना मुकदमा वापस नहीं लेने पर चाची को भतीजों ने गोली मार दी. चाची को गंभीर हालत में जेएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी भतीजे फरार हैं. घटना को उस समय अंजाम दिया, जब चाची और चाचा खेत से वापस घर लौट रहे थे. घटना थाना अतरौली के लौहगढ़ गांव की है.

शिव प्रताप, क्षेत्राधिकारी-अतरौली.
बताया जा रहा है कि गांव लौहगढ़ निवासी वीर सिंह का अपने भतीजे प्रदीप और सुरजीत से आठ साल पुराने विवाद को लेकर मामला कोर्ट में चल रहा है. भतीजे प्रदीप और सुरजीत केस वापस लेने के लिए वीर सिंह को धमकी देते हैं. वीर सिंह ने बताया कि उसके भतीजे कहते हैं कि समझौता कर लो, नहीं तो कोर्ट में गवाही देने लायक नहीं छोड़ेंगे. कोर्ट से मुकदमा वापस नहीं लेने पर भतीजों में रोष था.

इसी बात को लेकर बुधवार शाम को जब वीर सिंह अपनी पत्नी प्रेमवती के साथ गांव से वापस लौट रहे थे. तभी दौरान प्रदीप और सुरजीत ने वीर सिंह को रोक लिया और झगड़ा करने लगे. इस पर पत्नी राजवती ने विरोध किया तो भतीजे सुरजीत ने गोली चला दी. जिससे गंभीर रूप से राजवती घायल हो गई. घटना के बाद हमलावर भतीजे फरार हो गये. वहीं, घायल राजवती को अतरौली के स्वास्थ्य केंद्र भर्ती कराया गया. जहां हालत खराब होने पर जेएन मेडिकल में रेफर कर दिया गया है.

इसे भी पढ़ें-कंस बना कलयुगी पिता, एक साल की मासूम बेटी को सड़क पर पटककर मार डाला

अतरौली के क्षेत्राधिकारी शिव प्रताप सिंह ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि लौहगढ़ में पुराने विवाद के चलते राजवती महिला को गोली मारी गई है. पुराने विवाद के चलते भतीजे ने ही गोली मारा है. घायल को जेएन मेडिकल कॉलेज इलाज के लिए रेफर किया गया है. घटना में विधिक कार्रवाई की जा रही है. आरोपियों की तलाश में पुलिस टीम दबिश दे रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.