अलीगढ़: शहर में पति और पत्नी के बीच विवाद को सुलझाना पड़ोसी को महंगा पड़ गया. गुस्साए पति ने पड़ोसी को गोली मार दी. उसे गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. घटना थाना टप्पल के सालपुर इलाके की है.
घायल पड़ोसी चंद्रपाल सिंह के मुताबिक वह अपने खेत पर बुवाई करने गए थे. वहां उनके खेत के पड़ोस में ही धनंजय मकान बनाकर परिवार के साथ रहता था. फसल की रखवाली के दौरान उन्हें धनंजय और उसकी पत्नी के बीच विवाद की आवाजें सुनाईं दी. वह धनंजय के पास पहुंचे और उससे कहा कि बात को खत्म करो और शांति से घर पर रहो.
उनका आरोप है कि यह बात धनंजय को नागवार गुजर गई. आरोपी चंद्रपाल ने तमंचा निकालकर गोली चला दी. गोली उनके पैर में लगी. शोर मचाने पर लोग जुटने लगे तो आरोपी धनंजय तमंचा लहराते हुए भाग खड़ा हुआ. घायल चंद्रपाल के परिवार ने थाना टप्पल में आरोपी के खिलाफ तहरीर दी है. मामले की थाना टप्पल पुलिस जांच में जुटी हुई है. थाना टप्पल प्रभारी प्रवेंद्र कुमार ने बताया कि घटना में मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश की जा रही है.
ये भी पढ़ेंः चलते-चलते आई छींक और युवक की हो गई मौत, देखें मौत का लाइव वीडियो