अलीगढ़: केंद्र सरकार की आर्थिक नीतियों के खिलाफ केन्द्रीय ट्रेड यूनियनों और जन संगठनों के साझा मंच ने 8 जनवरी 2020 को राष्ट्रव्यापी हड़ताल पर जाने की घोषणा की है. इस हड़ताल को सफल बनाने के लिए एक संयुक्त कन्वेंशन 29 दिसंबर 2019 को अलीगढ़ में आयोजित किया जा रहा है. यह राष्ट्रव्यापी हड़ताल कर्मचारियों की सैलरी बढ़ाने के लिए नहीं हैं, बल्कि आम जनता के मुद्दे को लेकर केन्द्रीय ट्रेड यूनियनों ने हड़ताल की घोषणा की है.
साझा मंच के संयोजक राकेश सक्सेना ने बताया कि आर्थिक आजादी को बचाने के लिए संघर्ष किया जा रहा है. केंद्र सरकार सार्वजनिक उद्योगों को बेचकर निजीकरण कर रही है. जो सरकार स्वदेशी का नारा लगाती थी, आज वह सार्वजनिक कंपनियों को कारपोरेट घराने को बेच रही है. भारत सरकार लगातार मजदूर और जन विरोधी नीतियों को अमलीजामा पहनाने में लगी हुई है.
संयोजक राकेश सक्सेना ने आगे कहा सरकार पूंजीवादी नीतियों को बढ़ावा दे रही है, जिससे आम जनता का कोई लाभ नहीं है. जनता की आवाज को दबाने के लिए वर्तमान में देश में अघोषित आपातकाल जैसे हालात पैदा कर दिए गए हैं. अलीगढ़ में 29 दिसंबर को स्टेशन रोड स्थित दीक्षा कुंज हॉल में नॉर्थ सेंट्रल जोन इम्प्लाइज फेडरेशन की संयोजिका कॉमरेड गीता शांत राज्य कर्मचारियों के एसोसिएशन को संबोधित करेंगे.
पढे़- AMU छात्रों ने किया विरोध प्रदर्शन, पीएम और सीएम पर लगाए आरोप