ETV Bharat / state

राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मुकेश सिंह रावल बोले- मस्जिदों को तुड़वाकर फिर से वहां मंदिरों का निर्माण कराएगी करणी सेना - ज्ञानवापी पर करणी सेना का बयान

करणी सेना के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मुकेश सिंह रावल (Mukesh Singh Rawal big statement) ने मंगलवार को अपने आवास पर मीडिया से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने मस्जिदों पर कहा कि करणी सेना इनकी जगह मंदिर बनवाएगी.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jul 25, 2023, 10:46 PM IST

राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मुकेश सिंह रावल का बयान.

अलीगढ़ : ज्ञानवापी के अलावा अन्य मस्जिदों को लेकर अब करणी सेना का बड़ा बयान सामने आया है. करणी सेना के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मुकेश सिंह रावल का कहना है कि ज्ञानवापी तो पहले भी मंदिर था, और आज भी मंदिर है. वह मंदिर ही रहेगा. राम भक्तों ने बाबरी मस्जिद को तोड़कर जो काम किया था, वह काम अब करणी सेना करेगी. मस्जिदों को तोड़कर वहां फिर से मंदिर का निर्माण कराएगी.

ज्ञानवापी मंदिर ही है : करणी सेना के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मुकेश सिंह रावल ने मगंलवार को अपने आवास पर मीडिया से बातचीत की. कहा कि ज्ञानवापी का तो कोई मुद्दा ही नहीं है, ज्ञानवापी तो पहले भी मंदिर था, आज भी मंदिर है. आगे भी वह मंदिर रहेगा. ज्ञानवापी को मुद्दा बनाया जा रहा है, सारे साक्ष्य मंदिरों के हित में हैं. हिंदुओं के हित में हैं. लोग ज्ञानवापी के पीछे पड़े हैं, औरगंजेब ने 40 लाख मंदिरों को तुड़वाकर उन पर मस्जिद बना दी थी. अब उन मस्जिदों को तुड़वा कर वहां मंदिरों का निर्माण कराया जाएगा. बाबरी मस्जिद को तुड़वाकर राम भक्तों ने पहले जो काम किया था, वह अब करणी सेना करेगी. जो हमारे मंदिर हैं, उनकी फिर से वापसी कराने के लिए करणी सेना शत प्रतिशत बाध्य है.

यह भी पढ़ें : AMU का विवादों से रहा है पुराना नाता, पहले भी सामने आए आतंकी कनेक्शन

मस्जिदों में मिले हैं हिंदू-देवताओं के निशान : राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ने कहा कि इतिहास उठा कर देख लीजिए, चार लाख से ऊपर मंदिरों को तुड़वाया गया, और वहां मस्जिद बनवाई गई. कोई भी मस्जिद उठाकर देख लीजिए उसमें ओम, राम कहीं शिवलिंग मिलेंगे तो कहीं नंदी के फोटो. वह इनके धर्म में नहीं था. कुछ मस्जिद ऐसी है उसमें सारे साक्ष्य हिंदू देवी- देवताओं के हैं. करणी सेना उन सभी मंदिरों को मुक्त कराएगी, मस्जिदों को तुड़वाकर वहां फिर से मंदिरों का निर्माण कराएगी.

यह भी पढ़ें : सरकार महिलाओं और आदिवासियों पर कर रही अत्याचार: पूर्व सपा सांसद धर्मेंद यादव

राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मुकेश सिंह रावल का बयान.

अलीगढ़ : ज्ञानवापी के अलावा अन्य मस्जिदों को लेकर अब करणी सेना का बड़ा बयान सामने आया है. करणी सेना के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मुकेश सिंह रावल का कहना है कि ज्ञानवापी तो पहले भी मंदिर था, और आज भी मंदिर है. वह मंदिर ही रहेगा. राम भक्तों ने बाबरी मस्जिद को तोड़कर जो काम किया था, वह काम अब करणी सेना करेगी. मस्जिदों को तोड़कर वहां फिर से मंदिर का निर्माण कराएगी.

ज्ञानवापी मंदिर ही है : करणी सेना के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मुकेश सिंह रावल ने मगंलवार को अपने आवास पर मीडिया से बातचीत की. कहा कि ज्ञानवापी का तो कोई मुद्दा ही नहीं है, ज्ञानवापी तो पहले भी मंदिर था, आज भी मंदिर है. आगे भी वह मंदिर रहेगा. ज्ञानवापी को मुद्दा बनाया जा रहा है, सारे साक्ष्य मंदिरों के हित में हैं. हिंदुओं के हित में हैं. लोग ज्ञानवापी के पीछे पड़े हैं, औरगंजेब ने 40 लाख मंदिरों को तुड़वाकर उन पर मस्जिद बना दी थी. अब उन मस्जिदों को तुड़वा कर वहां मंदिरों का निर्माण कराया जाएगा. बाबरी मस्जिद को तुड़वाकर राम भक्तों ने पहले जो काम किया था, वह अब करणी सेना करेगी. जो हमारे मंदिर हैं, उनकी फिर से वापसी कराने के लिए करणी सेना शत प्रतिशत बाध्य है.

यह भी पढ़ें : AMU का विवादों से रहा है पुराना नाता, पहले भी सामने आए आतंकी कनेक्शन

मस्जिदों में मिले हैं हिंदू-देवताओं के निशान : राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ने कहा कि इतिहास उठा कर देख लीजिए, चार लाख से ऊपर मंदिरों को तुड़वाया गया, और वहां मस्जिद बनवाई गई. कोई भी मस्जिद उठाकर देख लीजिए उसमें ओम, राम कहीं शिवलिंग मिलेंगे तो कहीं नंदी के फोटो. वह इनके धर्म में नहीं था. कुछ मस्जिद ऐसी है उसमें सारे साक्ष्य हिंदू देवी- देवताओं के हैं. करणी सेना उन सभी मंदिरों को मुक्त कराएगी, मस्जिदों को तुड़वाकर वहां फिर से मंदिरों का निर्माण कराएगी.

यह भी पढ़ें : सरकार महिलाओं और आदिवासियों पर कर रही अत्याचार: पूर्व सपा सांसद धर्मेंद यादव

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.