ETV Bharat / state

हिंदू महासभा की पूजा शकुन पांडेय गिरफ्तार, जमातियों पर दिया था विवादित बयान

author img

By

Published : Apr 7, 2020, 3:56 PM IST

Updated : Apr 7, 2020, 4:01 PM IST

यूपी के अलीगढ़ में अखिल भारतीय हिंदू महासभा की राष्ट्रीय सचिव पूजा शकुन पांडेय ने जमातियों को गोली मारने का विवादित बयान दिया था. उन पर धारा 153-A, 505 (2) के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था. पुलिस ने पूजा शकुन पांडेय को थाना गांधी पार्क इलाके के बी. दास कंपाउंड में स्थित उनके आवास से गिरफ्तार किया गया है.

अखिल भारतीय हिंदू महासभा की राष्ट्रीय सचिव गिरफ्तार.
अखिल भारतीय हिंदू महासभा की राष्ट्रीय सचिव गिरफ्तार.

अलीगढ़: अखिल भारतीय हिंदू महासभा की राष्ट्रीय सचिव को जमातियों के खिलाफ विवादित बयान देना भारी पड़ गया. राष्ट्रीय सचिव पूजा शकुन पांडेय को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. विवादित बयान देने के आरोप में पुलिस ने एक दिन पूर्व ही उन पर मुकदमा दर्ज किया था.

हिंदू महासभा की पूजा शकुन पांडेय गिरफ्तार

अखिल भारतीय हिंदू महासभा की राष्ट्रीय सचिव गिरफ्तार
लॉकडाउन के दौरान दिल्ली के निजामुद्दीन मरकज से पूरे देश में पहुंचे जमातियों के बाद बड़ी संख्या में कोरोना वायरस के पॉजिटिव केस सामने आने लगे हैं. इसी को लेकर अखिल भारतीय हिंदू महासभा की राष्ट्रीय सचिव पूजा शकुन पांडेय ने एक विवादित पत्र प्रधानमंत्री के नाम लिखा था. इसमें उन्होंने कहा था कि तबलीगी जमातियों को गोली मार देनी चाहिए. इसके बाद पुलिस ने महज दो दिन में ही सख्त कार्रवाई करते हुए पूजा शकुन पांडेय और उनके पति हिंदू महासभा के प्रदेश प्रवक्ता अशोक पांडेय को गिरफ्तार कर कैंप कार्यालय पर ले गई है.

गांधी पार्क थाने पर एक मुकदमा संख्या 137/ 20 पंजीकृत हुआ है. यह मुकदमा अभद्र टिप्पणी करने के संबंध में है. इसमें आज दो लोगों पूजा और अशोक की गिरफ्तारी की गई है. दोनों लोगों को न्यायालय के सामने प्रस्तुत किया जाएगा. मुकदमे के बारे में विस्तृत विवेचना की जा रही है. अभी तक जो भी विवेचना की गई है, उसमें मिले साक्ष्यों के आधार पर संबंधित थाने से गिरफ्तारी की गई है. इन पर पहले भी क्राइम संख्या 86 और 103 के तहत कुछ मुकदमें पंजीकृत हैं.
-डॉ.अरविंद कुमार, एसपी क्राइम

अलीगढ़: अखिल भारतीय हिंदू महासभा की राष्ट्रीय सचिव को जमातियों के खिलाफ विवादित बयान देना भारी पड़ गया. राष्ट्रीय सचिव पूजा शकुन पांडेय को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. विवादित बयान देने के आरोप में पुलिस ने एक दिन पूर्व ही उन पर मुकदमा दर्ज किया था.

हिंदू महासभा की पूजा शकुन पांडेय गिरफ्तार

अखिल भारतीय हिंदू महासभा की राष्ट्रीय सचिव गिरफ्तार
लॉकडाउन के दौरान दिल्ली के निजामुद्दीन मरकज से पूरे देश में पहुंचे जमातियों के बाद बड़ी संख्या में कोरोना वायरस के पॉजिटिव केस सामने आने लगे हैं. इसी को लेकर अखिल भारतीय हिंदू महासभा की राष्ट्रीय सचिव पूजा शकुन पांडेय ने एक विवादित पत्र प्रधानमंत्री के नाम लिखा था. इसमें उन्होंने कहा था कि तबलीगी जमातियों को गोली मार देनी चाहिए. इसके बाद पुलिस ने महज दो दिन में ही सख्त कार्रवाई करते हुए पूजा शकुन पांडेय और उनके पति हिंदू महासभा के प्रदेश प्रवक्ता अशोक पांडेय को गिरफ्तार कर कैंप कार्यालय पर ले गई है.

गांधी पार्क थाने पर एक मुकदमा संख्या 137/ 20 पंजीकृत हुआ है. यह मुकदमा अभद्र टिप्पणी करने के संबंध में है. इसमें आज दो लोगों पूजा और अशोक की गिरफ्तारी की गई है. दोनों लोगों को न्यायालय के सामने प्रस्तुत किया जाएगा. मुकदमे के बारे में विस्तृत विवेचना की जा रही है. अभी तक जो भी विवेचना की गई है, उसमें मिले साक्ष्यों के आधार पर संबंधित थाने से गिरफ्तारी की गई है. इन पर पहले भी क्राइम संख्या 86 और 103 के तहत कुछ मुकदमें पंजीकृत हैं.
-डॉ.अरविंद कुमार, एसपी क्राइम

Last Updated : Apr 7, 2020, 4:01 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.