ETV Bharat / state

नौकरी का झांसा देकर विधवा महिला से किया दुष्कर्म, धर्म परिवर्तन का बनाया दबाव - महिला पर युवक ने बनाया धर्म परिवर्तन का दबाव

अलीगढ़ में नौकरी का झांसा देकर हिन्दू विधवा महिला से गैर समुदाय के युवक ने अपने दोस्त के साथ मिलकर सात महीने तक शारीरिक शोषण किया. वहीं, युवक महिला पर धर्म परिवर्तन करने का भी दबाव बना रहा था.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jun 7, 2023, 7:52 PM IST

अलीगढ़: जिले में हिन्दू विधवा महिला के साथ रेप और धर्म परिवर्तन कराने का मामला सामने आया है. महिला का आरोप है कि गैर समुदाय के युवक ने नौकरी दिलाने का झांसा देकर उसके साथ 7 महीने तक दुष्कर्म किया. अब उसके साथ मारपीट करने के साथ धर्म परिवर्तन का भी दबाव बना रहा है. हिन्दूवादी संगठन की मदद से महिला ने थाना सासनी गेट में शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.

पीड़िता के अनुसार उसके पति की मौत दो साल पहले हो गई थी. जिसके कारण वह आर्थिक संकट से जूझ रही थी. इस दौरान फेसबुक पर एक निहाल नाम के लड़के से दोस्ती हो गई. निहाल ने उसे नौकरी लगवाने का झांसा दिया. जिसके लिए सासनी गेट क्षेत्र स्थित एक कार्यालय में बुलाया था. जब वह कार्यालय पहुंची तो वहां पर युवक ने कहा कि ऊपर की मंजिल पर उसका दोस्त वजीर खान है, वो इंटरव्यू करवाएगा. इसके बाद जब महिला ऊपरी मंजिर पर पहुंची तो उसे नशीला पदार्थ खिलाकर बेहोश कर दिया.

इसके बाद दोनों ने महिला के साथ दुष्कर्म किया और वीडियो बना लिया. बाद में उसे पता चला कि निहाल का असली नाम रिहान चौधरी उर्फ फुरकान है. आपत्तिजनक वीडियो के आधार पर निहाल उसको धमकी देने लगा कि अगर किसी को कुछ बताया तो वीडियो वायरल कर दूंगा. इसी के साथ वह उसे जान से मारने की भी धमकी देता. पीड़िता का आरोप है कि निहाल ब्लैकमेल कर उसे अपनी मर्जी से बुलाता और 7 महीने तक उसका शारीरिक शोषण करता रहा.

इसके बाद निहाल और उसका दोस्त वजीर खान मिलकर पीड़िता पर धर्म परिवर्तन का दबाव बनाने लगे. जब महिला ने मना कर दिया तो दोनों उसे मारने की कोशिश करने लगे, लेकिन वह मुश्किल से जान बचाकर भाग निकली. महिला का ये भी आरोप है कि युवक उसे नशे की दवाई खिला देता था, जिससे वह पूरे दिन नशे में रहती थी. इस सब से परेशान होकर पीड़िता ने बुधवार को हिन्दूवादी संगठन की मदद से थाने में शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस ने FIR दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

क्षेत्राधिकारी प्रथम अभय कुमार ने बताया कि थाना सासनी गेट पर पीड़िता की तहरीर मिली है. जिसमें दो व्यक्तियों द्वारा पिछले सात महीने से शारीरिक शोषण किए जाने की शिकायत की गई है. इस मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और पुलिस की तीन टीमें आरोपियों को गिरफ्तार करने में जुट गई हैं. शीघ्र ही आरोपी की गिरफ्तारी कर विधिक कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी.

यह भी पढ़ें: Love Zihad: स्नैपचैट पर हिंदू किशोरी से की दोस्ती, महाराष्ट्र से मिलने संभल पहुंचा तो खुल गई पोल

अलीगढ़: जिले में हिन्दू विधवा महिला के साथ रेप और धर्म परिवर्तन कराने का मामला सामने आया है. महिला का आरोप है कि गैर समुदाय के युवक ने नौकरी दिलाने का झांसा देकर उसके साथ 7 महीने तक दुष्कर्म किया. अब उसके साथ मारपीट करने के साथ धर्म परिवर्तन का भी दबाव बना रहा है. हिन्दूवादी संगठन की मदद से महिला ने थाना सासनी गेट में शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.

पीड़िता के अनुसार उसके पति की मौत दो साल पहले हो गई थी. जिसके कारण वह आर्थिक संकट से जूझ रही थी. इस दौरान फेसबुक पर एक निहाल नाम के लड़के से दोस्ती हो गई. निहाल ने उसे नौकरी लगवाने का झांसा दिया. जिसके लिए सासनी गेट क्षेत्र स्थित एक कार्यालय में बुलाया था. जब वह कार्यालय पहुंची तो वहां पर युवक ने कहा कि ऊपर की मंजिल पर उसका दोस्त वजीर खान है, वो इंटरव्यू करवाएगा. इसके बाद जब महिला ऊपरी मंजिर पर पहुंची तो उसे नशीला पदार्थ खिलाकर बेहोश कर दिया.

इसके बाद दोनों ने महिला के साथ दुष्कर्म किया और वीडियो बना लिया. बाद में उसे पता चला कि निहाल का असली नाम रिहान चौधरी उर्फ फुरकान है. आपत्तिजनक वीडियो के आधार पर निहाल उसको धमकी देने लगा कि अगर किसी को कुछ बताया तो वीडियो वायरल कर दूंगा. इसी के साथ वह उसे जान से मारने की भी धमकी देता. पीड़िता का आरोप है कि निहाल ब्लैकमेल कर उसे अपनी मर्जी से बुलाता और 7 महीने तक उसका शारीरिक शोषण करता रहा.

इसके बाद निहाल और उसका दोस्त वजीर खान मिलकर पीड़िता पर धर्म परिवर्तन का दबाव बनाने लगे. जब महिला ने मना कर दिया तो दोनों उसे मारने की कोशिश करने लगे, लेकिन वह मुश्किल से जान बचाकर भाग निकली. महिला का ये भी आरोप है कि युवक उसे नशे की दवाई खिला देता था, जिससे वह पूरे दिन नशे में रहती थी. इस सब से परेशान होकर पीड़िता ने बुधवार को हिन्दूवादी संगठन की मदद से थाने में शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस ने FIR दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

क्षेत्राधिकारी प्रथम अभय कुमार ने बताया कि थाना सासनी गेट पर पीड़िता की तहरीर मिली है. जिसमें दो व्यक्तियों द्वारा पिछले सात महीने से शारीरिक शोषण किए जाने की शिकायत की गई है. इस मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और पुलिस की तीन टीमें आरोपियों को गिरफ्तार करने में जुट गई हैं. शीघ्र ही आरोपी की गिरफ्तारी कर विधिक कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी.

यह भी पढ़ें: Love Zihad: स्नैपचैट पर हिंदू किशोरी से की दोस्ती, महाराष्ट्र से मिलने संभल पहुंचा तो खुल गई पोल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.