अलीगढ़: जनपद में 100 साल पुराने पथवारी मंदिर को स्मार्ट सिटी में अवरोध बनने पर तोड़ने पहुंची नगर निगम को भारी विरोध का सामना करना पड़ा. थाना क्वार्सी स्थित रामघाट रोड स्थित निरंजनपुरी में पथवारी मंदिर के सुंदरीकरण का काम हो रहा है. इसक कड़ी में गुरुवार शाम को नगर निगम अतिक्रमण के तहत मंदिर को तोड़ने पहुंचा तो स्थानीय लोग विरोध करते हुए जय श्रीराम के नारे लगाने लगे. साथ ही जमकर प्रदर्शन किया. नगर निगम अधिकारी टीपी सिंहने ने कहा कि अब यह प्रकरण एडीएम सिटी के समक्ष लाया गया है. जिस पर शुक्रवार को फैसला किया जाएगा.
दरअस मंदिर के सौंदर्यीकरण को लेकर निर्माण किया जा रहा है. निर्माण का दायरा सड़क तक पहुंच गया है. अतिक्रमण की शिकायत पर नगर निगम की टीम गुरुवार शाम को मौके पर पहुंच गई और तोड़ने का काम शुरू किया. तभी स्थानीय लोग विरोध करने लगे. वहीं, मौके पर अपर नगर आयुक्त सहित नगर निगम के कई अधिकारी पहुंच गए. स्थानीय निवासी कुलदीप ने बताया कि यह 100 साल पुराना पौराणिक पथवारी मंदिर है. यहां पूजा करने आते हैं. लोगों की आस्था का प्रतीक है. मंदिर पर नवीनीकरण का काम चल रहा था. किसी ने कोई अवरोध नहीं किया. पहले भी निर्माण कार्य हो चुका है.
स्थानीय कुलदीप ने नगर निगम पर आरोप लगाया कि लाल डिग्गी पर अतिक्रमण अभियान में अवैध तरीके से बनाई मस्जिद को टीम ने हाथ तक नहीं लगाया. जबकि मंदिर को टारगेट किया जा रहा है. स्थानीय कुलदीप ने आगे कहा कि मंदिर को तोड़ने नहीं दिया जाएगा और न ही हटाने दिया जाएगा. इस दौरान लोगों ने नगर निगम के खिलाफ नारेबाजी भी की. मौके पर पहुंचे नगर निगम अधिकारी टीपी सिंह ने बताया कि मामले को लेकर एडीएम सिटी के सामने रखा गया है. जिसपर शुक्रवार को निर्णय लिया जाएगा.
यह भी पढ़ें- INVESTMENT IN UP : ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट से पहले 10 लाख करोड़ के MOU साइन