अलीगढ़: जिले में हाथ धोने के प्रति लोगों में जागरुकता लाने के लिए नगर निगम ने स्मार्ट पहल शुरू की है. बता दें कि हाथ धोने के बाद ही अब नगर निगम कर्मी सफाई कार्य शुरू करेंगे. इसके लिए नगर आयुक्त एसपी पटेल ने हाथ धोने के लिए पानी से भरे ड्रम बांटे. साथ ही इस दौरान नगर आयुक्त ने सफाई कर्मचारियों से दिन में पांच बार हाथ धोने की अपील की.
![आगरा ताजा समाचार](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/up-ali-03-nager-nigam-workers-to-wash-hands-five-times-a-day-vis-7203577_23042020183102_2304f_02760_21.jpg)
सफाई कर्मियों को हाथ धोने के लिए लगवाए कंटेनर
बता दें कि कोविड-19 के संक्रमण को रोकने के लिये और अपनी सफाई कर्मचारियों की सेना को सचेत और जागरूक करने के उदेश्य से नगर आयुक्त सत्य प्रकाश पटेल ने सेवा भवन सहित सभी वार्ड दफ्तरों पर आने वाले अधिकारी, कर्मचारियों के हाथ धोने के लिये कंटेनर लगवाए है. नगर आयुक्त ने बताया कि इन दफ्तरों में अंदर आने से पहले सफाई कर्मचारी व अधिकारियों को हाथ धोना जरूरी होगा. साथ ही नगर आयुक्त ने सफाई कर्मचारियों से नियमित हाथ धोने की अपील भी की है.
इसे भी पढ़ें: यूपी में कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा पहुंचा 1509, अब तक 21 की मौत
नगर आयुक्त ने हाथ धोकर किया जागरूक
नगर आयुक्त एसपी पटेल ने बताया कि नगर निगम के सभी स्वच्छता वार्ड दफ्तरों पर सफाई कर्मचारियों के काम पर आने पर हाथ धुलाई के लिये स्वच्छ पानी और हैण्डवाश सहित इंतजाम किए गए हैं. साथ ही इसके लिये 60 प्लास्टिक टैब कंटेनर तैयार करवाए गए हैं. उन्होंने कहा कि मात्र सैनिटाइज़र से हाथ सैनेटाइज करने से बेहतर है कि पानी से 20 से 30 सेंकड तक हाथों को धोया जाए. इस दौरान नगर आयुक्त ने हाथ धोकर सफाई कर्मचारियों व ड्राइवरों को भी जागरूक किया.