अलीगढ़: देश के पूर्व उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी की पत्नी सलमा अंसारी द्वारा संचालित चाचा नेहरू मदरसे में अब मंदिर का भी निर्माण कराया जाएगा. उन्होंने कहा कि यहां पढ़ने वाले बच्चों को बाहर आने जाने में कोई खतरा हो सकता है. इसके लिए स्कूल के कैम्पस में ही मंदिर का निर्माण कराया जाएगा.
उन्होंने कहा कि मंदिर में शिव और बजरंग बली सहित अन्य देवताओं की भी प्रतिमा स्थापित होगी.
मदरसे में बनेगा मंदिर और मस्जिद
- अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर द्वारा अलीगढ़ में संचालित चाचा नेहरू स्कूल और मदरसे में बच्चों के लिए मंदिर का निर्माण कराने की बात कही है.
- सलमा अंसारी ने कहा है कि हमारे लिए मंदिर, मस्जिद सभी कुछ बराबर है, स्कूल में मस्जिद और मंदिर साथ में रहेंगे.
- यहां पढ़ रहे बच्चों को मंदिर जाने के लिए स्कूल कैम्पस से बाहर जाना पड़ता है, जो बच्चों की सुरक्षा के लिए बिल्कुल भी सही नहीं है.
- इसीलिए बच्चों की सुरक्षा के लिए मंदिर और मस्जिद का निर्माण स्कूल में कराना चाह रहे हैं.
एक ही कमरे में मंदिर और मस्जिद का निर्माण कराया जाएगा. बच्चों की ज्यादा इच्छा है कि मंदिर में शिव और बजरंग बली की प्रतिमा स्थापित की जाए. इसीलिए मूर्तियां लगवाई जाएंगी.
-सलमा अंसारी, संचालक, चाचा नेहरू मदरसा