अलीगढ़: जनपद में पीएम आवास योजना में मकान दिलाने के नाम पर गैंगरेप का मामला सामने आया है. प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मकान दिलाने के नाम पर महिला ने गैंगरेप का आरोप लगाया है. पीड़ित महिला थाना इगलास क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली हैं. पीड़िता के पति की तहरीर पर पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है जबकि आरोपी फरार है.
मडराक थाना क्षेत्र की घटना
घटना बुधवार देर शाम थाना मडराक क्षेत्र के मथुरा रोड की है. पीड़िता के पति का आरोप है कि थाना इगलास क्षेत्र इलाके में एक चाय विक्रेता के यहां आरोपी निवासी थाना खैर का आना-जाना था. इसी दौरान आरोपी ने उसे पीएम आवास योजना के अंतर्गत मकान दिलाने का भरोसा दिलाया था. बुधवार को दोपहर आरोपी कार लेकर उसकी दुकान पर पहुंचा. उस समय वह दुकान पर नहीं था, दुकान पर उसकी पत्नी मौजूद थी. मकान भी पत्नी के नाम से आवंटित होने का भरोसा दिया था. इस दौरान आरोपी ने चाय विक्रेता की पत्नी से कहा कि तुम्हारा मकान आवंटित हो गया है, कागजों के लिए तुम्हें अलीगढ़ चलना है. आरोपी ने जिद की, वह उसके साथ कार में बैठकर उसी समय चली गई. पीड़िता के पति का आरोप है कि रास्ते में आरोपी ने दो अन्य लोगों को बैठाया और में दिन भर उसे अलीगढ़ में इधर-उधर घुमाया. शाम को रात्रि के समय वापस ले जाते समय थाना मडराक क्षेत्र में मथुरा रोड पर सामूहिक दुष्कर्म किया.
पीड़िता के पति ने एक तहरीर दी है. जिसमें आरोप है कि कोई उनके जानने वाले होंगे, वह उनको ले गए और अपने दो साथियों के साथ गलत काम किया. तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है. विवेचना की जा रही है. महिला को मेडिकल परीक्षण के लिए भेजा गया है. 164 का बयान दर्ज कर लिया गया है. साक्ष्य संकलन के आधार पर कार्रवाई की जा रही है. घटनास्थल का निरीक्षण किया जा रहा है.परिस्थितियों और साक्ष्यों को सम्मिलित करते हुए जो साक्ष्य मिलेगा, उसमें जो तत्व पाए जाएंगे, उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी. इसमें एक व्यक्ति नामित है, दो अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज है.
डॉ. अरविंद कुमार, एसपी क्राइम