ETV Bharat / state

अलीगढ़: जेएन मेडिकल कॉलेज में कैंसर और ट्यूमर के इलाज के लिए आधुनिक मशीनें स्थापित - jn medical college aligarh

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के जेएन मेडिकल कॉलेज में कैंसर रोगियों का बेहतर इलाज करने के लिए अत्याधुनिक मशीन लगाई गई है, जिससे मरीजों की अच्छे से देखभाल हो सकेगी.

 जेएन मेडिकल कॉलेज में कैंसर और ट्यूमर के इलाज के लिए आधुनिक मशीन स्थापित
जेएन मेडिकल कॉलेज में कैंसर और ट्यूमर के इलाज के लिए आधुनिक मशीन स्थापित
author img

By

Published : Jun 30, 2020, 4:49 AM IST

अलीगढ़: अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज के रेडियोथेरेपी विभाग में कई प्रकार के कैंसर तथा ट्यूमर के इलाज के लिए एक नई आधुनिकतम सेजीनोवा एचडीआर ब्रैकीथेरेपी मशीन की स्थापना की गई है. एएमयू के कुलपति प्रो. तारिक मंसूर ने इस मशीन की स्थापना पर हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि इस मशीन की स्थापना से मेडिकल कॉलेज में चिकित्सा व्यवस्था को और अधिक विकसित करने में मदद मिलेगी, जिससे रोगियों के इलाज में और सुधार लाया जा सकेगा.

एएमयू के कुलपति ने कहा कि जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज में लगातार आधुनिक चिकित्सा पद्धति को सुदृढ़ करने का कार्य किया जा रहा है. नये-नये तरीके अपनाये जा रहे हैं. इस मशीन की स्थापना इस दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है. जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल तथा सीएमएस प्रो. शाहिद अली सिद्दीकी ने कहा कि इस मशीन की स्थापना पुरानी माइक्रो एचडीआर मशीन के स्थान पर की गई है, जो विभाग में 2005 से प्रयोग में लाई जा रही थी.

उन्होंने कहा कि इस मशीन में रेडिएशन से सुरक्षा का पूरा उपाय मौजूद है. इससे स्वास्थयकर्मियों एवं रोगियों को कोई खतरा नहीं है. उन्होंने बताया कि यह मशीन सर्वाइकल, प्रोस्टेट, ब्रेस्ट, इसोफेगल तथा स्किन कैंसर आदि के इलाज में अति कारगर साबित होगी. मेडिकल सुप्रिंटेंडेंट प्रो. हारिस मंजूर खान ने कहा कि जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज में रोगियों की विश्व स्वास्थ्य संगठन के मापदंडों के अनुसार जांच की जाती है, जिससे रोगी अथवा स्वास्थ्य कर्मियों को कोई खतरा न हो.

आपको बता दें कि कोविड-19 महामारी के मद्देनजर रेडियोथेरेपी विभाग में कैंसर रोगियों को चिकित्सीय परामर्श प्रदान करने के लिए देशव्यापी तालाबंदी के दौरान भी टेलीमेडीसिन सेवा प्रदान की जाती रही है. पिछले 12 मई से सीमित समय के लिए ओपीडी सेवाएं भी प्रदान की गईं. इसके अतिरिक्त 29 मई से रेडियोथेरेपी सेवायें बहाल हैं तथा प्रतिदिन 30 रोगियों को देखा जा रहा है.

अलीगढ़: अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज के रेडियोथेरेपी विभाग में कई प्रकार के कैंसर तथा ट्यूमर के इलाज के लिए एक नई आधुनिकतम सेजीनोवा एचडीआर ब्रैकीथेरेपी मशीन की स्थापना की गई है. एएमयू के कुलपति प्रो. तारिक मंसूर ने इस मशीन की स्थापना पर हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि इस मशीन की स्थापना से मेडिकल कॉलेज में चिकित्सा व्यवस्था को और अधिक विकसित करने में मदद मिलेगी, जिससे रोगियों के इलाज में और सुधार लाया जा सकेगा.

एएमयू के कुलपति ने कहा कि जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज में लगातार आधुनिक चिकित्सा पद्धति को सुदृढ़ करने का कार्य किया जा रहा है. नये-नये तरीके अपनाये जा रहे हैं. इस मशीन की स्थापना इस दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है. जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल तथा सीएमएस प्रो. शाहिद अली सिद्दीकी ने कहा कि इस मशीन की स्थापना पुरानी माइक्रो एचडीआर मशीन के स्थान पर की गई है, जो विभाग में 2005 से प्रयोग में लाई जा रही थी.

उन्होंने कहा कि इस मशीन में रेडिएशन से सुरक्षा का पूरा उपाय मौजूद है. इससे स्वास्थयकर्मियों एवं रोगियों को कोई खतरा नहीं है. उन्होंने बताया कि यह मशीन सर्वाइकल, प्रोस्टेट, ब्रेस्ट, इसोफेगल तथा स्किन कैंसर आदि के इलाज में अति कारगर साबित होगी. मेडिकल सुप्रिंटेंडेंट प्रो. हारिस मंजूर खान ने कहा कि जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज में रोगियों की विश्व स्वास्थ्य संगठन के मापदंडों के अनुसार जांच की जाती है, जिससे रोगी अथवा स्वास्थ्य कर्मियों को कोई खतरा न हो.

आपको बता दें कि कोविड-19 महामारी के मद्देनजर रेडियोथेरेपी विभाग में कैंसर रोगियों को चिकित्सीय परामर्श प्रदान करने के लिए देशव्यापी तालाबंदी के दौरान भी टेलीमेडीसिन सेवा प्रदान की जाती रही है. पिछले 12 मई से सीमित समय के लिए ओपीडी सेवाएं भी प्रदान की गईं. इसके अतिरिक्त 29 मई से रेडियोथेरेपी सेवायें बहाल हैं तथा प्रतिदिन 30 रोगियों को देखा जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.